Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

निबंध/Eassy

 गणतंत्र दिवस (26 जनवरी)



26 दिसंबर 1928 को लाहौर में हमारे नेताओं ने पूर्ण स्वराज्य प्राप्ति का संकल्प लिया था। पूर्ण स्वराज्य की यह प्रतिज्ञा हर वर्ष 26 जनवरी को दोहराई जाती थी ।भारत स्वतंत्र हुआ और स्वतंत्र भारत का नया संविधान बना यह संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया और देश को पूरा गणतंत्रात्मक राष्ट्र घोषित किया गया तब से हम लोग 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं ।यह हमारा राष्ट्रीय त्योहार है।

26 जनवरी को हम लोग पूर्ण उल्लास के साथ मनाते हैं प्रातः काल शाला के छात्र प्रभात फेरी करते हैं नारे लगाते हैं झंडा फहराते हैं और भारत माता की जय जय कार से गगन गूंज उठता है।

 प्रत्येक सरकारी भवन पर झंडा फहराया जाता है ।शाम को रोशनी की जाती है शाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं छात्रों को मिठाई बांटी जाती है।

गणतंत्र दिवस पावन पर्व है यह में वर्षो की गुलामी के बाद मनाने को मिला है हम इस अवसर पर अपने अमर शहीदों को स्मरण करते हैं तथा अपनी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए मर मिटने का संकल्प लेते हैं।

Post a Comment

0 Comments