Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

NEP 2020 के तहत भूतपूर्व छात्रों को शाला से जोड़कर स्कूल गतिविधियों शाला विकास में योगदान

 NEP 2020 के तहत भूतपूर्व छात्रों को शाला से जोड़कर स्कूल गतिविधियों शाला विकास में योगदान



हमारे शाला का गौरव,भूतपूर्व छात्र ,मेरा प्रिय विधार्थी नीतु सूर्यवंशी जी वर्तमान में शिक्षक के पद पर बालक आश्रम बारसूर मे कार्यरतहै।दिनांक 12/08/2025 को विद्यालय के बच्चों से मिलने आए थे। बच्चों / शिक्षकों के द्वारा डायरी पेनऔर पुष्पगुच्छ  देकर स्वागत किया गया। 

शिक्षिका नीतु सूर्यवंशी जी द्वारा  बच्चों के बीच संवाद किये अपने बारे मे बताये किस प्रकार मेहनत करके एक शिक्षक के पद पर   आसीन हुए बच्चों को पढ़ने लिखने और गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रेरित किया उनके द्वारा बताया गया कि हमारे समय में दो रूप में 300 बच्चे किस प्रकार पढ़ाई करते थे और उसे समय शिक्षकों की कमी था और आज  सकरेली ब स्कूल में पर्याप्त शिक्षक पर्याप्त संसाधन और नवाचारी गतिविधि से पढ़ाई के बारे में चर्चा किया और बच्चों को इसका लाभ उठाने के लिए बोला गया। 






शाला परिवार कु. नीतु सूर्यवंशी जी के लिए अनंत अशेष  शुभकामनाएं प्रेषित  करता है।

Post a Comment

0 Comments