Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

22 अगस्त को कर्मचारियों का महाबंद__फेडरेशन



 22 अगस्त को कर्मचारियों का महाबंद__फेडरेशन



 (जगदलपुर)__ विधानसभा चुनाव 2023 के समय सत्तासीन भाजपा सरकार के द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों के लिए *मोदी की गारंटी* जिसके तहत केंद्र के सामान देय तिथि से महंगाई भत्ता देना तथा पिछली सरकार के समय वर्ष 2019 से महंगाई भत्ते की बकाया एरियर्स राशि को कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में समायोजित करने सहित अन्य वादा कर्मचारियों से किया गया कि सरकार बनते ही मोदी की गारंटी को पूर्ण करेंगे। 



वर्तमान में धीरे-धीरे 2 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं, किंतु अब तक सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिए *मोदी की गारंटी* पर कोई भी अमल नहीं किया है। जिससे कर्मचारी अपने आप को ठगा महसूस करते हुए आक्रोशित भी हैं।


 इसी कारण छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने आंदोलन का ऐलान करते हुए दूसरे चरण के आंदोलन में 22 अगस्त 2025 को *कर्मचारियों का महाबंद* होगा। जिसमें ना तो स्कूल, कॉलेज, ऑफिस के ताले खुलेंगे। न हीं शासकीय वाहन चल सकेंगे।

 आगामी 22 अगस्त 2025 को कर्मचारियों का महाबंद की व्यापक स्तर पर तैयारी को लेकर आज रविवार को संध्या 4:00 बजे कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बस्तर से जुड़े हुए समस्त कर्मचारी संगठनों के अध्यक्षों सहित प्रमुख पदाधिकारी की आवश्यक बैठक संपन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए *संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव* ने बताया कि सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही है। जो वादा *(मोदी की गारंटी)* सरकार बनते ही पूरा करेंगे कहा वह आज 2 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं।अभी तक कोई पहल नहीं कर सरकार कर्मचारी से दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है। कर्मचारी वर्ग सरकार के रवैया से निराश हो चुका है। और सड़क पर उतरने के लिए तैयार खड़ा है। तथा कर्मचारी कह रहा है कि ना रुकेंगे, ना थकेंगे। मोदी की गारंटी के लिए संघर्ष करेंगे।

 श्रीवास्तव ने बस्तर जिले के समस्त कर्मचारियों से अपील की है कि प्रत्येक कर्मचारी 22 अगस्त 2025 को सामूहिक अवकाश लेकर धरना स्थल कृषि उपज मंडी परिसर जगदलपुर में प्रातः 10:30 बजे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार से *मोदी की गारंटी* पूरा करने की मांग करेंगे।

*संभाग प्रभारी कैलाश चौहान* ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने की मांग को लेकर दूसरे चरण के आंदोलन के तहत 22अगस्त को कर्मचारी अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।कल सोमवार से ही जिले के सभी कर्मचारी अपना सामूहिक अवकाश आंदोलन फॉर्म भरना शुरू कर अपने कार्यालय प्रमुख के पास जमा करें। अब 22 अगस्त को ना कार्यालय के ताले खुलेंगे ना वाहन चालक अधिकारी के गाड़ी चलाएंगे।

 इसके पश्चात उपस्थित समस्त अध्यक्षों तथा प्रमुख पदाधिकारी ने निर्णय लिया कि आगामी दिनांक 18 अगस्त सोमवार से दोपहर के बाद जगदलपुर के प्रमुख कार्यालय में जाकर  कर्मचारियों से गेट मीटिंग लेकर उन्हें हड़ताल में रहने हेतु प्रेरित करेंगे।

 22 अगस्त कर्मचारियों के महाबंद के तैयारी को लेकर हुई बैठक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान , अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव,  जिला संयोजक आर डी तिवारी, सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष सर्वश्री डॉ अखिलेश त्रिपाठी, शैलेंद्र तिवारी,देवदास कश्यप, आनंद कुमार कश्यप, अनिल कुमार यादव, राकेश कुमार दुबे, श्रीमती गायत्री मरकाम, मोतीलाल वर्मा, पल्लव झा ,विकासखंड संयोजक संजय चौहान, शैलेंद्र तिवारी, जोगेंद्र सिंह कश्यप के अलावा प्रमुख पदाधिकारी धर्मराज चौधरी, नितिन साहू,दिनेश सावरकर, वीरेंद्र ध्रुव, नरेंद्र कुमार मंडल, नीलकंठ साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती आशा दान ,भावना दीक्षित, श्रीमती हेमलता नायक, आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments