अंगना मा शिक्षा angana me shiksha
विकासखंड शक्ति संकुल अचानकपुर के शासकीय प्राथमिक शाला डड़ाई में अंगना मा शिक्षा सह विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण का तृतीय चरण संपन्न हुआ जिसमें अचानकपुर,बरपाली कलाॅ ,जर्वे,नगरदा,जाजंग संकुल के शिक्षिकाएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन कर एबीओश्रीमती नीलिमा बड़गे द्वारा किया गया ।डड़ाई प्राथ.शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती गायत्री साहू एवं श्याम कुमारी राय द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी एवं कक्षा पहली के बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास का आकलन कर स्कूल पूर्व ही घर के माहौल में खेलकूद के द्वारा दक्षता को प्राप्त करना है भाषा व गणितीय क्षमताओं के जांच के लिए 9 काउंटर का निर्माण कर कार्यशाला का आयोजन किया गया इसमें माताओं को उनके बच्चों की योग्यताओं से अवगत कराया गया।
इस कार्यक्रम का प्रशिक्षण की प्रभारी श्रीमती मीरा देवांगन, श्रीमती नीरा साहू एवं श्रीमती जयंती खमारी जिन्होंने संभाग स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं प्रशिक्षकों द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में सभी संकुल से आए शिक्षिका वालेंटियर्स के रूप में विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में पांच संकुल एवं डड़ाई के सरपंच एबीओ श्रीमती नीलिमा बड़गे संकुल समन्वयक श्री मनहरण पटेल ,शासकीय प्राथमिक शाला डड़ाई की प्रधान पाठक श्रीमती गायत्री साहू, श्री संतराम सिदार ,श्री पुष्पेन्द्र कश्यप,श्री सत्येन्द्र प्रकाश चौहान, सरपंच श्रीमती वंदना सिदार, श्रीमती सुनिता कुर्रे एवं सभी संकुल से आए शिक्षक शिक्षिकाओं का भरपूर योगदान रहा।
2 Comments
Wow so good
ReplyDeleteबेहतरीन सर
ReplyDelete