भाग दौड़ भरी जिंदगी कही आपके मेंटल हेल्थ को कमजोर तो नही कर रहा है
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में नींद की कमी एक आम समस्या बन गया है। बहुत से लोग काम या एंटरटेनमेंट के चक्कर में अपनी नींद से समझौता कर लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका सीधा असर आपकी Mental Health पर पड़ता है? जी हां पर्याप्त नींद न मिलने से दिमाग कमजोर होता जा रहा है और डिप्रेशन एंग्जायटी जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। आज कल लोग अपने आप को सोशल मीडिया मे ज्यादा समय ब्यतित कर रहा है यही आपके स्वस्थ को बिगड़ने का कारण होता है।
नींद और मेंटल हेल्थ का कनेक्शन
नींद हमारे मस्तिष्क के लिए ईंधन की तरह है। पर्याप्त और गहरी नींद से दिमाग तनाव को बेहतर ढंग से संभाल पाता है और फीलिंग्स को मैनेज करता है। जब नींद पूरी नहीं होती, तो व्यक्ति चिड़चिड़ा, बेचैन और थका हुआ महसूस करता है। लंबे समय तक नींद की कमी रहने पर यह डिप्रेशन और सीरियस मेंटल डिसऑर्डर तक का कारण बन सकता है।
अनहेल्दी लाइफस्टाइल और नींद की दिक्कतें
अनियमित खानपान, देर रात तक मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल, एक्सरसाइज की कमी और कैफीन या अल्कोहल का ज्यादा सेवन हमारी जैविक घड़ी (Circadian Rhythm) को बिगाड़ देता है। इसका सीधा असर नींद की गुणवत्ता पर पड़ता है। नींद ठीक से न आने पर शरीर थका हुआ रहता है और दिमाग तनाव से जूझने में कमजोर पड़ जाता है।
अनिद्रा (Insomnia), स्लीप एपनिया और रेस्टलेस लेग सिंड्रोम जैसी समस्याएं नींद को छीन लेती हैं। इन रोगों से जूझ रहे लोग अक्सर चिंता, अवसाद और ध्यान की कमी का शिकार हो जाते हैं। अगर इन्हें नजरअंदाज किया जाए, तो यह व्यक्ति को लगातार मेंटल फॉग में डाल देता हैं, जिससे ब्रेन फंक्शनिंग और लाइफ की क्वालिटी दोनों गिर जाती हैं।
मेंटल हेल्थ में सुधार के उपाय
नींद का शेड्यूल बनाएं: रोजाना लगभग एक ही समय पर सोएं और उठें।
स्क्रीन टाइम लिमिट करें: सोने से कम से कम एक घंटा पहले मोबाइल या कंप्यूटर से दूरी बनाएं।
सही खानपान अपनाएं: रात को भारी या मसालेदार भोजन करने से बचें।
एक्सरसाइज है जरूरी: दिन में सिर्फ 30 मिनट की हल्की कसरत भी नींद की गुणवत्ता बढ़ा सकती है।
स्ट्रेस मैनेज करें: सोने से पहले योग, ध्यान या डीप ब्रीदिंग जैसी एक्टिविटीज करें।
एक्सपर्ट की सलाह लें: अगर नींद की समस्या लगातार बनी रहे, तो डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
नींद सिर्फ आराम का समय नहीं, बल्कि मेंटल हेल्थ की सबसे बड़ी दवा है। खराब लाइफस्टाइल और नींद की अनदेखी हमें धीरे-धीरे चिंता, तनाव और डिप्रेशन की ओर धकेल सकती है। सही दिनचर्या, बैलेंस डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज से हम अपनी नींद को बेहतर बना सकते हैं और मेंटल हेल्थ को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं।
अन्य उपाय - योगा करे, मार्निंग वॉक पर वशेष ध्यान देवे ।खाने मे अन हेल्थी भोजन व शक्कर का त्याग करे।
4 Comments
👍👍👍
ReplyDelete👍👍👍
ReplyDeleteBest tips .👍
ReplyDeletethank all
ReplyDelete