बीआरसी अजम्बर कोर्राम ने बस्तर ब्लॉक के शालाओं का किया निरीक्षण
बस्तर ब्लॉक के बीआरसी अजम्बर कोर्राम ने उच्च प्राथमिक शाला भुरसुंडी, प्राथमिक शाला महुगुड़ा भोंड, तथा प्राथमिक शाला नारनपाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शालाओं में शिक्षण व्यवस्था, विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं शिक्षा की गुणवत्ता का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान बीआरसी ने बच्चों से गणित, अंग्रेजी (जैसे "Hello"), सब्जियों के नाम, जानवरों के नाम आदि विषयों पर सवाल पूछकर उनकी समझ और ज्ञान का मूल्यांकन किया।
श्री कोर्राम ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया एवं शिक्षकों को विशेष रूप से कमजोर बच्चों पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने विद्यालय में मध्यान्ह भोजन कक्ष, एवं शाला परिसर की स्वच्छता की भी बारीकी से जांच की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस दोरान शिक्षक शैलेन्द्र तिवारी, हेमलता कश्यप, लोकेश रावटे दिनेश साव सी आर बघेल उपस्थित थे
0 Comments