Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

उतिष्ठ: भारत

 🇮🇳| *उतिष्ठ: भारत*|🇮🇳



बेरला बी आर सी सी द्वारा संचालित कहानी उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत *बहरा मेंढक* कहानी का वाचन *शासकीय प्राथमिक शाला पाहन्दा* में किया गया है।भाषाई कौशल के चारों ब्लाकों पर कार्य किया गया।

१.मौखिक चर्चा।

२.डिकोडिंग।

३.पठन।

४.लेखन।

उपस्थित सभी बच्चों द्वारा *बहरा मेंढक* कहानी को बड़े ही मजे से सुना गया।कुछ बच्चे मेंढक का चित्र भी बनाने लगे।कोई मेंढक की आवाज निकल रहे थे,तो कुछ लोग मेंढक की तरह इधर उधर कूद कर नकल कर रहे थे। कहानी उत्सव में *बहरा मेंढक* बच्चों को अच्छी कहानी लगी है।


कक्षा - पाँचवी

कुल छात्र - ४४

शासकीय प्राथमिक शाला - पाहन्दा

संकुल केंद्र - पाहन्दा


प्रस्तुतकर्ता:- 

*कक्षा शिक्षक :- देवेश कुमार "भारती"*

*शासकीय प्राथमिक शाला - पाहंदा*

Post a Comment

0 Comments