Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

आयुक्त द्वारा मतदान केंद्र का निरीक्षण, BLO के कार्य की सराहना

 आयुक्त द्वारा मतदान केंद्र का निरीक्षण, BLO के कार्य की सराहना


भाटपाल में सरपंच जनपद सदस्य ने पुष्प गुच्छ से किया स्वागत





 आयुक्त श्री डोमन सिंह सोनवानी द्वारा विधानसभा 85 बस्तर के मतदान केंद्र क्रमांक 115/85 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारी (BLO) द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें उत्कृष्ट बताया।

आयुक्त ने ERO गगन शर्मा के मार्गदर्शन में संपूर्ण टीम. ने कार्य को निष्ठा, पारदर्शिता और दायित्वबोध का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि चुनावी दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने मतदाताओं द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों का भी बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि मतदाताओं अथवा उनके परिजनों द्वारा जमा किए गए सभी दस्तावेजों का उचित प्रमाणीकरण अनिवार्य है और इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि स्वीकार्य नहीं होगी।

मतदान केंद्र क्रमांक 115/85 में कुल 1169 मतदाता पंजीकृत पाए गए, जहाँ लगभग 100% कार्यपूर्ति की पुष्टि की गई। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि C-ग्रेड के मतदाताओं से संबंधित आवश्यक जानकारी पंचायत भोल में एक अतिरिक्त अभिलेख के रूप में अद्यतन की जा रही थी।

आयुक्त श्री सोनवानी निरीक्षण हेतु विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहाँ उनका प्रथम आगमन ग्राम पंचायत. भाटपाल में हुआ। यहाँ के सरपंच अमृत कश्यप तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों—हेमराज. बघेल ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।



बूथ लेवल अधिकारी ने आयुक्त को बताया कि जटिल कार्य होने के बावजूद टीम ने इसे बिना तनाव और पूर्ण समर्पण के साथ पूरा किया। पूरे व्यवस्थापन को सुचारु रूप से संचालित करने में विधानसभा 85 के BLO की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसकी सराहना सभी ने की। इस अवसर पर जॉली जेम्स तहसीलदार, बस्तर नरेंद्र कुमार पैकरा

नायब तहसीलदार, चंद्र कुमार साहू नायब तहसीलदार, भानपुरी

सरपंच अमृत कश्यप जनपद सदस्य हेमराज बघेल पर्यवेक्षक शैलेन्द्र तिवारी , पटवारी श्री साहनी

सचिव रूपसिंह बघेल रघुनाथ कश्यप कोटवार पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे!

Post a Comment

0 Comments