मध्यान भोजन में भारी लापरवाही उजागर: संयुक्त संचालक राकेश पांडेय और डीईओ बलीराम बघेल ने उलनार शाला में की कार्रवाई
संयुक्त संचालक शिक्षा, बस्तर संभाग राकेश पांडेय ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर बलीराम बघेल के साथ माध्यमिक शाला उलनार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालय में बच्चों के साथ बैठकर मध्यान भोजन ग्रहण किया, जिसमें गंभीर लापरवाही और गुणवत्ताहीन भोजन सामने आया।
निरीक्षण में निम्न गड़बड़ियां पाई गईं:
दाल पानी की तरह पतली थी, उसमें हल्दी तक नहीं डाली गई थी।
सब्जी में टमाटर का अभाव था और केवल घटिया स्तर की आलू-बड़ी परोसी गई।
चावल अधपका और मोटे दानों वाला था, साथ ही उसमें गांठें (डाले) पाई गईं।
भोजन की स्वच्छता और गुणवत्ता अत्यंत ही निम्न स्तर की थी, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
इस लापरवाही को देखते हुए संयुक्त संचालक श्री पांडेय ने तत्काल प्रभाव से विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक (BRC) और संबंधित शाला के प्रधान पाठक (हेड मास्टर) की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि,
"बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं में इस प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नियमित निरीक्षण जारी रहेगा।"
0 Comments