परीक्षा में सफलता के लिए छात्र छात्राएं अपनाये ये नियम
परीक्षा का समय चल रहा है और छात्र-छात्राएं परीक्षा के बोझ से दिन प्रतिदिन दबते जा रहे हैं इस स्थिति में छात्र-छात्राओं को निम्न नियम अपनाकर परीक्षा में एक अच्छा मार्क से सफलता प्राप्त करने मे सहायक हो सकते हैं-
- किसी से खुद की तुलना न करें, बल्कि सकारात्मक विचार रखें
- हर दिन नए चैप्टर को याद करने से पहले पुराने पाठों का रिवीजन करें
- लक्ष्य तय करें और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयास करें
- अनुशासन, समय प्रबंधन और जिज्ञासा जैसे गुण विकसित करें
- पढ़ाई को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें और हर हिस्से को पूरा करने पर खुद को पुरस्कार दे
- एक समय सारणी बनाकर उसके मुताबिक पढ़ाई करें
- पढ़ाई से ध्यान भटकाने वाली चीजों, जैसे मोबाइल के अधिक इस्तेमाल और सोशल मीडिया से दूर रहें
- अच्छी नींद लें और पौष्टिक खाना खाएं
- अनुशासित रहे एवं समय का सदुपयोग करें
- पढ़ाई के लिए एकांत या शांत जगह चुने और ध्यान भटकने वाली चीजों से दूर रहे
पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप
2 Comments
Very nice sir ji
ReplyDeletethank
ReplyDelete