Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

छात्रों को परीक्षा में सफलता दिलाएंगे ये10 नियम /These 10 rules will help students succeed in exams


परीक्षा में सफलता के लिए छात्र छात्राएं अपनाये ये नियम

परीक्षा का समय चल रहा है और छात्र-छात्राएं परीक्षा के बोझ से दिन प्रतिदिन दबते जा रहे हैं इस स्थिति में छात्र-छात्राओं को निम्न नियम अपनाकर परीक्षा में एक अच्छा मार्क से सफलता प्राप्त करने मे सहायक हो सकते हैं-




  1.  किसी से खुद की तुलना न करें, बल्कि सकारात्मक विचार रखें
  2. हर दिन नए चैप्टर को याद करने से पहले पुराने पाठों का रिवीजन करें
  3. लक्ष्य तय करें और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयास करें
  4. अनुशासन, समय प्रबंधन और जिज्ञासा जैसे गुण विकसित करें
  5. पढ़ाई को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें और हर हिस्से को पूरा करने पर खुद को पुरस्कार दे
  6. एक समय सारणी बनाकर उसके मुताबिक पढ़ाई करें
  7. पढ़ाई से ध्यान भटकाने वाली चीजों, जैसे मोबाइल के अधिक इस्तेमाल और सोशल मीडिया से दूर रहें
  8. अच्छी नींद लें और पौष्टिक खाना खाएं
  9. अनुशासित रहे एवं समय का सदुपयोग करें
  10. पढ़ाई के लिए एकांत या शांत जगह चुने और ध्यान भटकने वाली चीजों से दूर रहे

       पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप 

Post a Comment

2 Comments