Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

SRG प्रशिक्षण में दुर्ग संभाग के शिक्षकों ने लीं एफ एल एन कि प्रशिक्षण

 SRG प्रशिक्षण में दुर्ग संभाग के शिक्षकों ने लीं  एफ एल एन  कि प्रशिक्षण




 राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित एफएलएन एसआरजी प्रशिक्षण के छठवां दिवस सभी संभाग के शिक्षकों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी गई जिसमें दुर्ग संभाग की ओर से ए मोर छत्तीसगढ़ महतारी तोला बारमबार प्रणाम हे संगीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुति दी गई जिसमें प्रतिभागी के रूप में दुर्ग संभाग के शिक्षक शांत कुमार पटेल नवागढ़, आगेश्वर प्रसाद साहू राजनांदगांव, अंकेश महिपाल, महेंद्र बहादुर पाटन, वीरेंद्र चंद्रवंशी कवर्धा, आरती ठाकुर पंडरिया, वर्षा पाठक, हेमलता साहू ब्लॉक छुरिया, गीतिका महोबिया गुंडरदेही, सूर्यकांत हरदेल धमधा, कृपाराम साहू अंबागढ़ चौकी , राजेश्वर सिंह यादव डोंगरगढ़ अरुण कुमार कोशे छुईखदान, ललित कुमार साहू मोहला, हेमंत कुमार जांगड़े  खैरागढ़, श्रीमती आंचल वर्मा बेमेतरा, लोमश कुमार साहू बालोद, संतोष कुमार डाहरे गुरुर, एपीसी भूपेंद्र साहू बेमेतरा, नेहरू लाल वर्मा खैरागढ़ छुईखदान गंडई, एच के साहू डाइट दुर्ग, सुश्री उषा किरण पांडे डाइट बेमेतरा, आभा वर्मा डाइट दुर्ग सम्मिलित रहे।

Post a Comment

0 Comments