Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक शाला सकरेली बा में मनाया विश्व हाथ धुलाई दिवस

 प्राथमिक शाला सकरेली बा में मनाया विश्व हाथ धुलाई दिवस/World Hand Washing Day celebrated in primary school Sakreli Ba




सक्ति- प्राथमिक शाला सकरेली ब में 14 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस के रूप में मनाया गया। बता दे विश्व हाथ धुलाई दिवस प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को मनाया जाता है किंतु उस दिन रविवार होने कारण से शनिवार को ही मनाया गया। आज का दिन स्कूल के लिए महत्वपूर्ण इसलिए रहा क्योंकि इस वर्ष  स्कूल में साबुन बैंक की एक वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष गाँठ मनाया गया है । साबुन बैंक का उद्देश्य लोगों को जागरूक कर सामाजिक एवं व्यवहार में परिवर्तन लाना है। अगर हम स्वच्छ साफ सुथरा रहे तभी हम स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगे।बीमारी हमसे दूर रहेंगे। आज डॉ ए. पी.जे.अब्दुल कलाम जी को याद करते हुए शिक्षक श्री पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप के द्वारा बच्चों लगभग 12 गुड हैबिट(अच्छी आदतों)   के बारे में बताया गया। बच्चो को वेस्ट प्लास्टिक का प्रबंधन का उपाय बताया और वेस्ट से बेस्ट निर्माण की कला सिखाया साथ ही बच्चो को 7स्टेप मे हाथ धुलाई की विधि समझाया। ईशव हाथ धुलाई के अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षिका रजनी साहू द्वारा प्राथमिक शाला को 2000 सहयोग राशि प्रदान किया गया।और प्राथमिक शाला  सकरेलि ब के साबुन बैंक से प्रेरित होकर मिडिल स्कूल लवसारा मे साबुन बैंक की सुरुवात किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरिता यादव (प्रधान पाठक) , पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप , नंद किशोर नौरंगे उपस्थित रहे।



























Post a Comment

0 Comments