कलेक्टर के खिलाफ भड़के कर्मचारी!
जगदलपुर समेत पूरे प्रदेश में फूटा गुस्सा, हटाने की मांग पर अड़े कर्मचारी
कबीरधाम (कवर्धा) जिले के कलेक्टर गोपाल वर्मा के खिलाफ प्रदेशभर में शासकीय कर्मचारी उग्र हो गए हैं। सोमवार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया। कलेक्टर पर मनमाने तरीके से कर्मचारियों का वेतन काटने, नोटिस थमाने और सार्वजनिक तौर पर अपमानित करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
कलेक्टर वर्मा ने हाल ही में जिला पंचायत परिसर में देर से पहुंचने वाले कर्मचारियों को सामूहिक रूप से सार्वजनिक उठक-बैठक करवाई, जो न केवल अमानवीय बल्कि सेवा आचरण नियमों का सीधा उल्लंघन है। फेडरेशन का कहना है कि प्रशासनिक अनुशासन के नाम पर किसी अधिकारी को यह अधिकार नहीं कि वह कर्मचारियों का सार्वजनिक अपमान करे।
बस्तर में गरजे कर्मचारी, सौंपा ज्ञापन
प्रदेशव्यापी विरोध के तहत बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में सोमवार शाम 4:30 बजे बड़ी संख्या में कर्मचारी पानी टंकी के पास इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के बाद कलेक्टर कबीरधाम को हटाने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एक ज्ञापन बस्तर कलेक्टर को सौंपा गया।
प्रदर्शन में फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला संयोजक आर.डी. तिवारी, प्रांतीय मंत्री टार्जन गुप्ता, शैलेंद्र तिवारी, संजय चौहान, अनिल गुप्ता, प्रमोद पांडे समेत महिला कर्मचारी नीलम मिश्रा, हेमलता नायक, भावना दीक्षित, भाग्यलक्ष्मी वर्मा, कविता बघेल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
फेडरेशन का दो टूक: अब चुप नहीं बैठेंगे
फेडरेशन के पदाधिकारियों ने साफ किया कि यदि शासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। कर्मचारियों के सम्मान के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया
0 Comments