Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

बैगलेस डे पर सर्प दंश एवं उनसे बचाव संदर्भ में जागरूकता अभियान सकरेली बा में चलाया गया


बैगलेस डे पर सर्प दंश एवं उनसे बचाव संदर्भ में जागरूकता अभियान सकरेली बा में चलाया गया





 सक्ती - शनिवार गतिविधि के अंतर्गत आज सर्प दंश और उनसे बचने के संदर्भ मे जानकारी बच्चो को दिया गया सभी बच्चे बड़ी उत्साह पूर्वक ध्यान से इस गतविधि मे भाग लिए और पूर्व शनिवार गतिविधि के सवालों को पूछा गया जिसमे सभी बच्चो ने अच्छी तरह से सहभागिता दिया । 

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वप्रथम सर्प दंश एवं उनसे बचाव के संदर्भ में जानकारी दिया गया सांप काट लेने पर क्या करना चाहिए और कैसे रोगी को उनसे बचने के लिए प्रयास करना चाहिए । सबसे पहले पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप द्वारा इस कार्यक्रम का शुरुआत करने के उपरांत बच्चों को सर्वप्रथम  सर्प दंश के प्रारंभिक जानकारी दिया गया । सर्पदंश से बचाव के लिए, घर और आसपास की सफाई रखें, अंधेरे में नंगे पैर न चलें, और सांपों से बचने के लिए उचित सावधानी बरतें. यदि सांप काटता है, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें और प्राथमिक चिकित्सा के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें। इसके उपरांत श्रीमती निशा साहू मैंम द्वारा बच्चों को प्राथमिक उपचार के बारे में बताया गया जो कि निम्न है सर्पदंश के बाद प्राथमिक चिकित्सा मे घबराएं नहीं,शांत रहें और सांप से दूर एक सुरक्षित स्थान पर बैठ जाएं. आपातकालीन सेवाओं 108 या 112 पर कॉल करें और एम्बुलेंस बुलाएं. काटे गए अंग को स्थिर रखें, इसे हिलाने से बचें. काटे गए  स्थान को बांधे ताकि जहर शरीर में न फैले. डॉक्टर से सलाह लें, एंटीवेनम दवा लें. 

श्रीमती सरस्वती साहू नाम द्वारा बच्चों को सर्वप्रथम  सर्प दंश के संदर्भ में काटने के बाद क्या करें क्या नहीं इनके बारे में जानकारी बच्चों को विस्तार पूर्वक दिया गया जो कि निम्न है सर्पदंश के बाद क्या न करें: घाव को न काटें:घाव को ब्लेड या चाकू से न काटें. घाव को न चूसें:घाव को चूसने से जहर मुंह में जा सकता है. शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन न करें:ये जहर के प्रभाव को बढ़ा सकते हैं. घाव को न रगड़ें:इससे जहर फैल सकता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान पाठक श्रीमती सरिता यादव नंदकिशोर नौरंगे निशा साहू सरस्वती साहू व पुष्पेंद्र कुमार कश्यप का योगदान रहा। 

वीडियो का लिंक





Post a Comment

0 Comments