Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक शाला मावलीगुड़ा में मनाया विश्व हाथ धुलाई दिवस

 प्राथमिक शाला मावलीगुड़ा में मनाया विश्व हाथ धुलाई दिवस


बस्तर - प्राथमिक शाला मावलीगुड़ा में 14 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस के रूप में मनाया गया। बता दे विश्व हाथ धुलाई दिवस प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को मनाया जाता है किंतु उस दिन रविवार होने कारण से शनिवार को ही मनाया गया। आज का दिन स्कूल के लिए महत्वपूर्ण इसलिए रहा क्योंकि इस वर्ष ही स्कूल में साबुन बैंक की शुरुआत किया गया है जिसका उद्देश्य लोगों को जागरूक कर सामाजिक एवं व्यवहार में परिवर्तन लाना है। अगर हम स्वच्छ साफ सुथरा रहे तभी हम स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगे।बीमारी हमसे दूर रहेंगे। शाला में आज पहली की छात्रा का जन्मदिन के असवर पर छात्रा द्वारा शाला के प्रधान पाठक श्री प्रशांत देवांगन जी को साबुन डोनेट किया साथ ही शाला परिवार के द्वारा उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए उपहार भेंट किया गया । आज डॉ ए. पी.जे.अब्दुल कलाम जी को याद करते हुए शिक्षक श्री उमाशंकर साहू के द्वारा बच्चों लगभग 12 गुड हैबिट(अच्छी आदतों) के बारे में बताया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री प्रशांत देवांगन (प्रधान पाठक) , उमाशंकर साहू,संजीव शर्मा (संकुल समन्वयक),पद्मा बंछोर, स्मिता टोप्पो उपस्थित रहे।













Post a Comment

0 Comments