शाला प्रबंधन समिति ,बैठक आहुत किया गया
आज दिनांक 9 जुलाई 2025 को शासकीय प्राथमिक विद्यालय सकरेली बा मे शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का बैठक ग्राम पंचायत सरपंच श्री गोवर्धन प्रसाद पाड़े जी और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री हीरा लाल साहू जी सचिव महोदय तथा पालकों की उपस्थिति में आहूत किया गया ।
बैठक में संस्था प्रमुख श्रीमति सारिता यादव द्वारा शिक्षा सत्र के आरंभ में बच्चों के विद्यालय में शत प्रतिशत प्रवेश , नियमित उपस्थिति , वृक्षारोपण एक पेड़ मां के नाम , मध्याह्न भोजन , पुस्तक वितरण और गणवेश वितरण आदि अनेक योजनाओं पर चर्चा किया गया। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों , पालकगणों द्वारा बच्चों को गणवेश वितरण कर उन्हें नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। आज के बैठक मे प्रधान पाठक द्वारा शाला के मूल भूत समस्या पर चर्चा किया गया और शाला के विकास हेतु बाउंड्री बाल का जिरणो द्वार की मांग किया गया तथा सरपंच महोदय द्वारा बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कहा गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की शिक्षक नंदकिशोर नौरंगे पुष्पेंद्र कुमार कश्यप निशा साहू सरस्वती साहू मध्यान भोजन के सदस्य व पालक गण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
0 Comments