शासकीय प्राथमिक शाला अमलीगुडा(बाकेल) के द्वारा निकाली गई स्वच्छता रैली
बस्तर- शासकीय प्राथमिक शाला अम्लीगुडा (बाकेल) के द्वारा साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें साक्षरता सप्ताह के प्रथम दिवस 1 सितंबर को शाला के सभी बच्चों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया एवं महापठन अभियान के तहत सभी बच्चों ने अपनी मनपसंद की रोचक कहानियों का पाठन किया गया। स्वच्छता सप्ताह के द्वितीय दिवस शिक्षक श्री उमाशंकर साहू सरपंच प्रतिनिधि (जैतरी बघेल ) एवं गांव के युवाओं के सहयोग से शाला के बच्चों के द्वारा साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता रैली निकाली गई जिसमें बच्चों ने स्वच्छता से संबंधित पोस्टर अपने हाथों में लिए पोस्टर में लिखित स्लोगन को दोहराते हुए स्वच्छता से संबंधित जागरूकता का संदेश गांव वालों तक प्रेषित किया यह स्वच्छता रैली न केवल बच्चों के लिए महत्वपूर्ण है अपितु गांव के लोगों के लिए भी बहुत आवश्यक है। साथ ही पोस्टर मेकिंग, स्वच्छता पर बच्चों के साथ चर्चा, हाथ धुलाई कार्यक्रम, शाला सफाई कार्यक्रम सरपंच प्रतिनिधि जी का बच्चों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री उमाशंकर साहू शिक्षक, सरपंच प्रतिनिधि महोदय(जैतरी बघेल), रोहित, कामेश्वर बघेल, गोविंद एवं अन्य गांव के युवा शामिल रहे।
0 Comments