मंजिल गुरुकुल में 10 वर्षो से निशुल्क शिक्षा देने वाले शिक्षक टी के महंत हुए सम्मानित
मंजिल गुरुकुल संस्था कोरबा में विगत 10 वर्षो से शिक्षा दान महा दान के उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए गरीब परिवार के प्रतिभावान बच्चो को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने का कार्य मंजिल गुरुकुल के प्रधानाचार्य टी के महंत और उनकी पूरी टीम द्वारा किया जा रहा है मंजिल गुरुकुल के प्रमुख शिक्षक टी के महंत को निशुल्क शिक्षा के लिए कई संगठनों द्वारा समान्नित किया जा चुका है जिसमे समता साहित्य अकादमी छत्तीशगढ़ द्वार विगत वर्ष सावित्री बाई फुले शिक्षा अवॉर्ड से समानित किया गया था और इस वर्ष पश्चिम बंगाल की संस्था नव्या फाउडेशन कलकत्ता द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है साथ ही 2023 में समता साहित्य अकादमी धमतरी छत्तीसगढ़ द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने एवम निशुल्क शिक्षा के माध्यम से युवाओं को मंजिल तक पहुंचाने के लिए स्वामी विवेकानंद अवार्ड से सम्मानित किया गया है साथ ही इंदौर की संस्था द्वारा भी 2023 में सम्मानित किया गया है साथ ही उत्तरप्रदेश की संस्था सहारा ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय आदर्श शिक्षक 2023 के रूप में सम्मानित किया गया है टी के महंत का लक्ष्य सभी समाज में आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के छात्रों को शून्य स्तर से लेकर उच्चतम स्तर तक निशुल्क शिक्षा प्रदान करके उन्हे मंजिल तक पहुंचाना है टी के महंत के मार्गदर्शन में संस्था से 20 बच्चो को सरकारी नौकरी प्राप्त हो चुका है और प्रत्येक वर्ष संस्था से सफल होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ता जा रहा है
0 Comments