Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

खुशबू ठाकुर ने( एसएससी जीडी) में ऑल इंडिया 382 रैंक के साथ प्रदेश में किया टॉप

 खुशबू ठाकुर ने( एसएससी जीडी) में  ऑल इंडिया 382 रैंक के साथ प्रदेश में  किया टॉप 





 सभी प्रतियोगिता परीक्षा की निशुल्क तैयारी कराने वाली संस्था मंजिल गुरुकुल कोरबा की स्टूडेंट खुशबू ठाकुर ने  भारतीय सेना में भर्ती के लिए आयोजित एसएससी जीडी की परीक्षा में ऑल इंडिया 382 रैंक के साथ प्रदेश में लड़कियों को रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर सीआरपीएफ के पोस्ट को सुशोभित किया है 

 खुशबू ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ मंजिल गुरुकुल संस्था के सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है   खुशबू ठाकुर की इस सफलता पर मंजिल गुरुकुल संस्थान से जुड़े हुए सभी शिक्षक  ,स्टूडेंट्स में अपार हर्ष है मंजिल गुरुकुल प्रधानाचार्य श्री टी के महंत सहित सभी शिक्षको के अनुसार खुशबू ठाकुर की सफलता को उनके कठिन परिश्रम का फल  बता रहे है और संस्थान में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट को खुशबू ठाकुर से प्रेरणा लेकर लक्ष्य निर्धारित कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सही दिशा में कठिन परिश्रम करने की सलाह दे रहे है

Post a Comment

0 Comments