Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

Cgpsc 2021 में 6वा रैंक लाकर जिला आबकारी अधिकारी बने योगेश्वर द्विवेदी का मंजिल गुरुकुल में सम्मान

 Cgpsc 2021 में 6वा रैंक लाकर जिला आबकारी अधिकारी बने योगेश्वर द्विवेदी  का मंजिल गुरुकुल में सम्मान 










       Cgpsc 2021 में पूरे प्रदेश में 6 वा रैंक के साथ जिला आबकारी अधिकारी बने पूर्व मंजिल  गुरुकुल स्टूडेंट और शिक्षक  योगेश्वर द्विवेदी का सम्मान मंजिल परिवार कोरबा द्वारा  किया गया   एक बड़े अधिकारी के रूप में अपने सीनियर भैया को पाकर मंजिल स्टूडेंट्स बहुत ही खुश हुए और सभी छात्रों ने लक्ष्य प्राप्ति  के लिए उनके प्रयास को नजदीकी से  समझा  योगेश्वर द्विवेदी ने मंजिल परिवार के स्टूडेंट्स को उनके लक्ष्य प्राप्ति के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।  मंजिल गुरुकुल संस्थान की स्थापना 2015 में तत्कालीन ARM रहे श्री अवधेश द्विवेदी  जी के द्वारा  रेलवे परिसर में  स्थित रेलवे स्कूल में किया गया   जिसका  उद्देश्य रेलवे परिवार के बच्चो के साथ साथ गरीब परिवार के प्रतिभावान बच्चो को प्रतियोगिता परीक्षा की  निशुल्क  तैयारी कराकर उन्हें मंजिल तक पहुंचाना है। 2015 से  मंजिल गुरुकुल के स्टूडेंट्स रहे योगेश्वर द्विवेदी प्रारंभ से ही जिज्ञासु , मेहनती , दृण निश्चयी और विनम्र स्वभाव के स्टूडेंट है।  अनुशासन उनके व्यवहार में झलकता था  मंजिल गुरुकुल में अच्छे स्टूडेंट्स के साथ साथ कप्तान के रूप में और एक शिक्षक के रूप में मंजिल गुरुकुल में अभूतपूर्व योगदान रहा।   और अपनी  माता पिता और गुरु के आशीर्वाद से अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर  2017सीजीपीएससी के पहले  प्रयास में  ही सफलता प्राप्त किया और सहकारिता निरक्षक के पद पर चयनित हुए। Cgpasc 2021 में पूरे प्रदेश में 6वा रैंक के साथ जिला आबकारी अधिकारी बनकर   अपने  माता पिता और मंजिल गुरुकुल परिवार का नाम रोशन किया।  जो हम सबके लिए गर्व की बात है।   मंजिल गुरुकुल द्वारा 2015 से अब तक लगभग 300 बच्चो को निशुल्क  मार्गदर्शन प्रदान किया गया है। और  प्रत्येक वर्ष जनवरी और जुलाई में 20 स्टूडेंट्स को 2 साल के लिए  भर्ती किया जाता है और उन्हें निशुल्क शिक्षा देकर उनके प्रतिभा को सही मार्गदर्शन    देकर जॉब का लायक तैयार किया जाता है। अब तक मंजिल गुरुकुल के स्टूडेंट्स ने प्रतियोगिता परीक्षा के सभी क्षेत्रों    में सफलता प्राप्त किया है जैसे सोनी कुमुद  व्याख्याता 

, ओमप्रकाश साहू सीजी पुलिस, आनंद साह cisf, शालिनी ठाकुर crpf, वैशाली ठाकुर आईटीबीपी ,सर्वेश गुप्ता इंडियन नेवी , नम्रता कुंकल असम रायफल ,  संगीता यादव , गिरिधारी यादव ,दुर्गेश मरकाम,शैलेंद्र पटेल , लोकचंद पाचो ने रेलवे में सफलता प्राप्त किया है साथ ही मंजिल गुरुकुल में पढ़ाते हुए रविद्र राठौर ने रेलवे में और लोकेश प्रजापति ने  cseb में सफलता प्राप्त किया है।  इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान ARM श्री जगदीप सर , मुख्य क्रू नियंत्रक श्री बी बी सिंह सर और मंजिल सचिव गुलाब सिंह लोको पायलट  की गरिमा मय उपस्थिति रही। श्री जगदीप सर ARM कोरबा ने मंजिल गुरुकुल के बच्चो को संबोधित किया सभी छात्रों को मोटिवेट करते हुए योगेश्वर द्विवेदी को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।     मंजिल गुरुकुल के मुख्य प्रधानाचार्य  श्री टंकेश कुमार महंत और शिक्षक जितेंद्र ठाकुर , शिवदयाल सर, विजेता मैडम , जयश्री मैडम,मनीषा मैडम , सनोज सर के साथ मंजिल कप्तान कन्हैया कुंभकार , खुशबू ठाकुर सहित सभी छात्र छात्राओं ने योगेश्वर द्विवेदी के अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है।

       




Post a Comment

0 Comments