Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा मानिकपुरी पनिका समाज जांजगीर चांपा द्वारा कबीर धाम में जिला स्तरीय समाजिक एकता एवम जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

 युवा मानिकपुरी पनिका समाज जांजगीर चांपा द्वारा कबीर धाम में जिला स्तरीय  समाजिक एकता एवम  जागरूकता कार्यक्रम  संपन्न 




जांजगीर चांपा के युवा मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा  25/06/23 दिन रविवार को   चांपा के कबीर धाम में जिला स्तरीय समाजिक एकता और जागरूकता कार्यक्रम  आयोजित किया गया यह कार्यक्रम जांजगीर चांपा के सभी जागरूक युवा  साथियों के सहयोग से  आयोजित किया गया।  क्योंकि युवा मानिकपुरी  पनिका जांजगीर चांपा द्वारा घर घर जाकर सामाजिक जनगणना का कार्य पूरा किया जा रहा है और जिस क्षेत्र का जनगणना कार्य पूरा हो रहा है वहा मीटिंग आयोजित करके समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया जा रहा है। सक्रिय व्यक्तियों को समाजिक एकता की जिम्मेदारी दी जा रही है कार्यक्रम का उद्देश्य समाजिक एकता, समाज के प्रति युवाओं और महिलाओं की भूमिका , चांपा में समाजिक युवाओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षा  के तैयारी के लिए  मंजिल गुरुकुल संस्थान की स्थापना करना है  कार्यक्रम का शुभारंभ संत कबीर साहेब जी के चरणों में ज्योति प्रज्वलित कर पुष्प माला अर्पित करके किया गया।  जिला स्तर पर   समाजिक एकता ,    सामाजिक विकास में महिलाओ और पुरुषो की बराबर भूमिका ध्यान रखते हुए बैठक में आए सभी जागरूक और सक्रिय समाज सेवी को सामाजिक एकता की जिम्मेदारी सौंपी गई   साथ ही ग्राम  रसेढा अकलतरा से आए हुए महिला टीम को समाज में  जागरूकता के लिए के लिए  श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया   इसके साथ साथ कोरबा से आए युवा मानिकपुरी टीम ने भी सामाजिक एकता में युवा सोच वाले महिला और पुरुषो की भूमिका पर अपना विचार प्रस्तुत किया।   इसके लिए युवा टीम कोरबा युवा टीम का आभारी है। कार्यक्रम में 40 परिवारों ने स्वेक्षानुसार    सहयोग प्रदान किया        कार्यक्रम में   जांजगीर चांपा के  अनेकों वरिष्ठ जन उपस्थित थे , कार्यक्रम के आयोजन कर्ता में  टंकेश्वर दास , विनोद दास भागवत  मानिकपुरी  लीलाधर ,अजय दास,  लीलाधर दास,  कमल दास, गोविंद दास, शत्रुहन दास, भरत  दास, संगीता मानिकपुरी ,  रमशिला मानिकपुरी पुष्पलता महंत , हेमलता महंत  सहित जिला के  युवाओं  एवम महिलाओ  की पूरी टीम उपस्थित थी

Post a Comment

0 Comments