Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

आश्चर्यजनक बातें

                     आश्चर्यजनक बातें 



प्रश्न – कछुए के दाँत नुकीले होते हैं या चपटे ? 
उत्तर – कछुए के दाँत नहीं होते ।
प्रश्न – क्या समुद्र में रहने वाले मेंढक विषैले होते हैं ? 
उत्तर – समुद्र में मेंढक नहीं रहते । 
प्रश्न – बिना कान, पैर और पलक विहीन आँखों वाला जन्तु कौन हैं ? 
उत्तर – साँप । 
प्रश्न – वह कौन – सा जन्तु है, जिसकी पीठ के ऊपर आँखें होती है ? 
उत्तर – तिलचट्टे की । 
प्रश्न  वह कौन सी मछली है, जिसके अंग से बिजली प्रवाहित होती है ? 
उत्तर – टारपीडो ।
प्रश्न – नक्षत्र व ग्रहों में क्या अंतर है ? 
उत्तर – नक्षत्र स्वयं प्रकाशित हैं किन्तु ग्रह स्वयं प्रकाशित नहीं होते हैं।
प्रश्न – पृथ्वी के आकार की अपेक्षा सूर्य कितना बड़ा है ? 
उत्तर – सूर्य का आकार पृथ्वी से 109 गुना अधिक बड़ा है

Post a Comment

0 Comments