Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

 

Shivratan Sahu

 

हमारे नायक

 

 

नाम – शिवरतन साहू

कक्षा – दसवीं

सरस्वती शिशु मंदिरनैला

विकासखण्ड - नवागढ़ जिला - जांजगीर चाम्पा ( छत्तीसगढ़)

 

 

ज्ञान के लिए किये गए निवेश में हमेशा अच्छा प्रतिफल प्राप्त होता है | बेंजामिन फ्रैंकलिनफ्रैंकलिन

विद्यार्थी जीवन में किया गया परिश्रम पूरे जीवन को सफल बनाता है | एक विद्यार्थी को सफल बनाने में उसके परिश्रम के साथ – साथ उसके माता – पितागुरु व उन सभी के मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है | जो उसे सफल देखना चाहते है | ऐसे ही एक होनहार छात्र हैं शिवरतन साहू जिनके पिता श्री बाबूलाल साहू व माता श्रीमती विमला साहू ने अपने पुत्र की पढ़ाई में सहायता करने का हरसंभव प्रयास किया है | शिवरतन सरस्वती शिशु मंदिरनैला के कक्षा दसवीं के प्रतिभावान छात्र हैं जिन्होंने कक्षा नवमीँ में 87% प्राप्त किये थे |  शिवरतन साहू का लक्ष्य भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना है | उन्होंने बताया की देश के प्रति समर्पण की प्रेरणा उन्हें अपने बड़े भाई से मिली जो आईटीआई के छात्र हैं व भारतीय सेना में भर्ती होने हेतु प्रयासरत हैं |

शिवरतन साहू ने अपनी दिनचर्या के बारे में बताया कि वह प्रतिदिन सुबह 4 बजे उठकर दौड़ लगाते हैं व 5 बजे घर लौटकर 8 बजे तक अपनी पढ़ाई करते हैं | उसके पश्चात वे तैयार होकर पुनः अपनी ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होते हैं | शिवरतन ने बताया कि वे अपने विद्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन कक्षाओं के अलावा पढ़ाई तुंहर दुआर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कक्षाओं का भी लाभ ले रहे हैं | उन्होंने बताया कि उन्हें cgschool.in की सभी ऑनलाइन कक्षाएँ सरल व रोचक लगती हैं परन्तु शिक्षिका श्रीमती ज्योति सक्सेना की शिक्षण प्रणाली उन्हें सबसे अच्छी लगती है | उनकी विषय आधारित कक्षा के साथसाथ वे श्रीमती ज्योति सक्सेना की ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व अन्य प्रोजेक्ट में भी भाग लेते हैं | श्रीमति सक्सेना ने बताया कि शिवरतन प्रतिदिन बहुत ही ध्यान से उनकी कक्षाओं में पढ़ाई करते हैं व सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करते हैं | अभी तक शिवरतन ने cgschool.in की सहायता से लगभग पूरा पाठ्यक्रम पूर्ण कर लिया है व शाला खुलने के बाद भी अपनी ऑनलाइन कक्षाएँ जारी रखना चाहते हैं |

शिवरतन पढ़ाई में मेधावी होने के साथ – साथ खेल में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं | वे राज्य स्तर पर कबड्डी व दौड़ में भाग ले चुके हैं व विकासखंड स्तर पर विजेता बन चुके हैं | निश्चित ही शिवरतन एक अनुशासित छात्र हैं जो पढ़ाईखेल व अकादमिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं | इनकी निष्ठा देखकर विश्वास होता है इनका लक्ष्य अवश्य पूरा होगा| जैसा कि प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता लेस ब्राउन ने कहा है,

“ज़िन्दगी में कोई सीमा नहीं होतीसिवाय उसके जो तुम अपने मन में बना लेते हो |”

ब्लॉग लेखिका :- श्रीमती देविका साहूरायपुर

                                  

 

 

 

Post a Comment

0 Comments