सकरेली संकुल ने रचा इतिहास/Sakreli package created history
इस इस करोना कॉल में जहां शैक्षणिक संस्थाएं पूरी तरह से बंद था इस विपरीत परिस्थिति में सकरेली संकुल के शिक्षकों ने इतिहास रचा जिन्होंने अपने कई नए नए प्रयोगों से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े रखा और शिक्षा की निरंतर प्रवाह जारी रखा। इस शिक्षण कार्य को देखने के लिए ना केवल जिलाधीश महोदय बल्कि जिला पंचायत सीईओ जिला शिक्षा अधिकारी और जिला के आला अधिकारी के साथ साथ शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव आलोक शुक्ला ,एम सुधीश जी का आगमन शैक्षणिक कार्यों को देखने के लिए हुआ था। इस कोरोना काल में सकरेली बा संकुल से 3 शिक्षकों ने सीजी स्कूल डॉट इन में नायक टीचर के रूप में सम्मान पा चुके हैं और साथ ही साथ 2 शिक्षा सारथी ने भी सीजी स्कूल डॉट इन में सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। यहां पूरे जांजगीर जिला में शिक्षण का कार्य सर्वाधिक जोर शोर से चल रहा है जिसमें हमर पारा टोली योजना हमर मिस कॉल गुरु जी खेल खेल में विज्ञान शिक्षा में अंगना जैसे योजनाओं को पुष्पेंद्र कुमार कश्यप नीरा साहू द्वारा संचालित कर रहे हैं । और पूरे स्टेट लेवल में संकुल का नाम दर्ज कराएं इसी कड़ी में सत्येंद्र प्रकाश चौहान शैक्षणिक समन्वयक पूनम सिदार शिक्षा सारथी गीता यादव शिक्षा सारथी नीरा साहू शिक्षिका पुष्पेंद्र कुमार कश्यप शिक्षक आदि ने सीजी school.in में नायक टीचर के रूप में चुनकर हमारे शैक्षणिक जिला शक्ति का मान बढ़ाया है। विदित है कि हमारे जांजगीर जिला में अब तक 13 नायक टीचर बन चुके हैं जिस में सर्वाधिक शक्ति ब्लॉक से ताल्लुक रखते हैं।
इस उपलब्धि के लिए शिक्षा विभाग के आला अधिकारी के साथ साथ जिला मीडिया प्रभारी जिला नोडल अधिकारी जिला एडमिन आदि में हर्ष व्यक्त किया है और इस प्रकार नित नए प्रयोग से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया है।
0 Comments