ताम्रध्वज साहू जी,गृहमंत्री छ•ग•शासन के द्वारा दानवीर भामाशाह कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र,बेरला का लोकार्पण
Inaugurationof Danveer Bhamashah Computer Training Center, Berla by Tamradhwaj Sahu, Home Minister, Government of India
तहसील साहू संघ ,बेरला के तत्वावधान में सामाजिक भवन व तहसील साहू संघ, बेरला द्वारा नवनिर्मित कर्मा भवन में भक्त शिरोमणी कर्मा माता के मंदिर का निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ।साहू समाज ने दानवीर भामाशाह कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र,बेरला का भी लोकार्पण किया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अर्जुन हिरवानी प्रदेशाध्यक्ष साहू संघ रायपुर, विशिष्ट अतिथि विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा जी,अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग(राज्य मंत्री दर्जा)श्री थानेश्वर साहू जी,अध्यक्ष जिला साहू संघ,बेमेतरा श्री रामकुमार साहू जी,अध्यक्ष तहसील साहू संघ, बेरला श्री सूर्यकांत साहू जी एवं समस्त तहसील पदाधिकारीगण,बेरला की उपस्थिति में मुख्य अतिथि माननीय श्री ताम्रध्वज साहू जी(गृहमंत्री,जेल एवं लोकनिर्माण मंत्री,छ•ग•शासन)द्वारा दानवीर भामाशाह कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, बेरला का लोकार्पण किया गया।भामाशाह कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के लिए श्री ताम्रध्वज साहू(गृहमंत्री,छ•ग•शासन)ने एक लाख ₹ की दान राशि प्रदान की है।समाज के दानवीर फत्तेलाल साहू,लेंजवारा व उनके चाचा जी मंगल राम साहू जी द्वारा एक लाख पच्चीस हजार ₹ की राशि प्रदान की गई है।दानवीर भामाशाह कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र,बेरला के शुभारम्भ होने से आसपास के बहुत से बच्चों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त हो पाएगी।जिससे उनके कौशल विकास होगा।साहू समाज के इस पुनीत कार्य की सराहना सर्व समाज द्वारा किया गया है।दानवीर भामाशाह कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र,बेरला को प्रारंभ करने के लिए तहसील साहू संघ,बेरला के अध्यक्ष श्री सूर्यकांत साहू जी के प्रयास बहुत ही सराहनीय है।समयदानी शिक्षक के रूप में श्री देवेश कुमार भारती एवं श्री डिकेन्द्र साहू की उपस्थिति भी सराहनीय रही है।
0 Comments