विकासखंड सक्ती में विकासखंड स्तरीय खिलौना प्रदर्शनी
का आयोजन किया गया
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यालय छात्रों को खिलौना निर्माण करने हेतु आज दिनांक 15 फरवरी 2020 को विकासखंड स्तरीय खिलौना प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों के लिए खिलौना उसके बचपन का सबसे अच्छा पसंदीदा साथी होता है बच्चा जहां भी जाता है अपने खिलौनों को अपने साथ लेकर ही जाता है बच्चे में सोचने की शक्ति का विकास करने के लिए खिलौना काफी उपयोगी साबित होता है। यह बच्चे के व्यक्तित्व और संज्ञानात्मक विकास में काफी महत्वपूर्ण होता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज विकासखंड सक्ती में विकासखंड स्तरीय खिलौना प्रदर्शनी कार्यक्रम खंड समन्वयक शैलेश देवांगन के नेतृत्व और मार्गदर्शन में ऑनलाइन वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर रखा गया। जिसमें सक्ती विकासखंड के सभी 15 संकुल के शिक्षक ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े और अपने बच्चों के द्वारा खिलौना प्रदर्शनी और उसके महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया जिसमें आज के इस कार्यक्रम का होस्टिंग पुष्पेंद्र कुमार कश्यप शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा और मंच का संचालन मीरा देवांगन प्राथमिक शाला मसानिया खुर्द ने किया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
जिसमें प्रमुख रुप से देव भारद्वाज , लेखापाल चौधरी जी आर दिनकर पुष्पेंद्र कौशिक ,वेद प्रकाश दिवाकर ,सुनीता राठौर साहिल सिंह, सहदेव जांगड़े जानकी सोनवानी, नीरा साहू चेतना गबेल ,मोहनलाल लहरें राम बाई रात्रे दिलबहर यादव ,अन्नपूर्णा, छोटे लाल सफेद सिंह सिदार पुष्पा मनहर मुकेश बानी प्राथमिक शाला सकरेली के शिक्षा सारथी पूनम राज कमलेश्वरी राज श्वेता धिरही आदि शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कम लागत में तैयार खिलौने जो सीखने में सहयोग एवं इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ संस्कृति समाज इतिहास की जानकारी प्रदान करते हैं इन खिलौनों के माध्यम से परंपरागत भारतीय खिलौने एवं पर्यावरण से संबंधित खिलौने मिट्टी बास धातु प्लास्टिक एवं लकड़ी से बने खिलौने का बहुत ही सुंदर प्रदर्शन का आयोजन विकासखंड स्तर पर किया गया। जिसमें ऑनलाइन वर्चुअल प्लेटफार्म पर 90 से अधिक शिक्षक ने जुड़कर अपनी सहभागिता दर्ज की।
1 Comments
Good job
ReplyDelete