Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

सकरेली ब के शिक्षक नौरंगे द्वारा अपने जन्म दिवस पर बांटे निःशुल्क बेल्ट-टाई

 सकरेली ब के शिक्षक नौरंगे द्वारा अपने जन्म दिवस पर बांटे  निःशुल्क बेल्ट-टाई




सक्ती -   प्राथमिक शाला सकरेली ब मे पदस्थ शिक्षक नंद किशोर नौरंगे जी द्वारा अनोखी पहल करते  हुए अपने जन्म दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली ब में 118 बच्चों को  अपने ब्यय पर निशुल्क टाई- बेल्ट  मिठाई बांटा गया । 

अपने जन्म दिवस की शुभ अवसर पर जन सेवा की भावना से प्रेरित होकर बच्चों में एकरुपता की सोच लेकर शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली के सभी 118 बच्चों को स्वयं के व्यय से टाई, बेल्ट, मिठाई बाँटा गया।



इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक सरिता यादव सरस्वती साहू निशा साहू पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप रसोइया व सभी बच्चे उपस्थित थे।सभी बच्चे टाई और बेल्ट पाकर बहुत ही उत्साहित लगे। साथ ही सभी पालक  शिक्षक नंद किशोर नौरंगे जी की जन सेवा भावना की प्रशंसा की और इसे अन्य लोगों की जनसेवा भावना को जगाने वाला बताया है।

Post a Comment

0 Comments