Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

Toy stall set up in Mohalla class

 मोहल्ला क्लास में खिलौना का स्टॉल लगाया गया/

Toy stall set up in Mohalla class



छोटे बच्चों को खिलौना से बहुत प्यार होता है। खेल खेल में इन खिलौनों के साथ बच्चों को सिखाने का अवसर प्रदान करना है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति में tay पेडोलॉजी पर जोर दिया गया है इसी आधार पर आज शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा के मोहल्ला क्लास हमर पारा टोली योजना में खिलौना प्रदर्शनी का आयोजन शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप शिक्षिका सुनीता राठौर के अगुवाई में पारंपरिक खिलौना प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लिए और मोहल्ला क्लास के शिक्षा सारथी कुमारी पूनम कुमारी कमलेश्वरी कभी इस आयोजन में विशेष योगदान रहा।

आज छोटे-छोटे बच्चों द्वारा इन खिलौना प्रदर्शनी में राकेट न्यूटन का डिस्क मछली गाड़ा धनुष सोफा बेड मिट्टी का मयूर बैल गत्ता से गुलदस्ता सब्जी मानव आकृति झूला छत्तीसगढ़ का नक्शा चूल्हा ना नाभिक कुकर इंद्रधनुष सूर्य ट्रैफिक लाइट चंदा तारा वर्षा मापी यंत्र चश्मा कागज का मास्क कपड़ा से चप्पल का निर्माण चंदा सूर्य टीवी मोबाइल और अन्य जलीय आदि का निर्माण कर खिलौना प्रदर्शनी बच्चों के द्वारा कराया गया। इस प्रकार के आयोजन से बच्चे के चेहरे में खुशी का झलक दिखाई पड़ता था और बहुत खुश नजर आ रहे थे जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा इस स्टाल में जाकर बच्चों से एक एक खिलौना का लाभ और उपयोगिता के बारे में पूछा गया इस प्रकार के आयोजन में बच्चे पारंपरिक खिलौना से साइंस के छोटे छोटे पहलुओं को सीखते हैं और पढ़ाई के प्रति उसका मनोबल सुदृढ़ होता है। संकुल प्रभारी वेदप्रकाश दिवाकर शैक्षिक समन्वयक सत्येंद्र प्रकाश चौहान इस आयोजन के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं और शिक्षा सारथी  को शुभ कामनाएं अर्पित किए है ।











Post a Comment

1 Comments