शासकीय प्राथमिक शाला सेंदुरस में FLN मेला का आयोजन धूम धाम से किया गया
1 और 3 के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 14 /11/2025 बालदिवस के रूप में शा. प्रा.शाला सेंदुरस में एक दिवसीय मेले का सफल आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान के कौशल को रचनात्मक और आनंददायक गतिविधियों के माध्यम से विकसित करना तथा अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करना था।हमारे विद्यालय में हिन्दी-6,गणित-8 अंग्रेजी-3,बालवाड़ी-2, कुल -19 स्टॉल लगाया गया था।मेले में मुख्य रूप से बच्चों और पलकों की सहभागिता महत्वपूर्ण थी। सभी पलकों ने विभिन्न स्टालों में जा कर बच्चों गतिविधियों को देख।
FLN मेला में निरीक्षणकर्ता के रूप में डाइट जांजगीर से प्रशिक्षण प्रभारी श्री भुनेश्वर जयसवाल जी ,जैजैपुर ब्लॉक प्रभारी आदरणीय GK साहू सर जी व राठौर सर व्यख्याता की उपस्थिति बहुत सराहनीय रहा।डाइट से आये सभी गुरुजनों ने बच्चों को सभी स्टालों में जा कर दिशा निर्देश दिए।इसके साथ ही संकुल केन्द्र सेंदुरस से संकुल प्रभारी श्री इन्द्रपाल सिंह पैकरा सर व व्यख्याताओं का उपस्थिति प्रथनीय थी।शा. प्राथमिक विद्यालय सेंदुरस से प्रधान पाठिका श्रीमती फ़रीदा अख्तर, श्री मनोज सागर सहायक शिक्षक, श्री हेमन्त गबेल सहायक शिक्षक,श्री पूनम चौहान सहायक शिक्षक,श्री कृष्णा सिदार सहायक शिक्षक,इस सभी शिक्षकों ने FLN मेला सफल आयोजन हेतु विशेष सहयोग प्रदान किया।

0 Comments