Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

परिवीक्षा अवधि समाप्ति में देरी को लेकर कलेक्टर ने एक सप्ताह में जारी करने दिया आदेश

 परिवीक्षा अवधि समाप्ति में देरी को लेकर कलेक्टर ने एक सप्ताह में जारी करने दिया आदेश




कोंडागांव-आज छत्तीसगढ़ प्रदेश नियमित सर्व शिक्षक फेडरेशन इकाई जिला कोंडागांव के द्वारा संभाग अध्यक्ष बस्तर श्री मनोज सूर्यवंशी जी  के नेतृत्व में एवं जिलाध्यक्ष श्री हरीश देवांगन जी की अध्यक्षता में  वरिष्टता हेतु एवं जुन/जुलाई अगस्त सितम्बर 2025 में जिन सहायक शिक्षक साथी साहयक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के साथी, उच्च श्रेणी शिक्षक साथी की परीवीक्षा अवधि समाप्ति आदेश जारी करवाने जिला कलेक्टर महोदया को ज्ञापन सौपा गया एवं डीईओ कार्यालय कोंडागांव/डीईओ मैडम के द्वारा आदेश जारी करने 5 महिने विलंब किया जा चुका है  इसे बताया गया ।



जिसपर आदरणीय कलेक्टर मैडम के द्वारा डीईओ मैडम को त्वरित कार्यवाही करते हुए 1 सप्ताह के भीतर आदेश जारी करने आदेशित किया।

इस अवसर पर  जय सर , भुपेंद्र सर एवं सभी ब्लाक से आए शिक्षक शिक्षिका साथी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments