Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक की सोच ने बदल दी विद्यालय की तस्वीर

 शिक्षक की सोच ने बदल दी विद्यालय की तस्वीर


संतोष कुमार गुप्ता 

प्राथमिक शाला भट्टीपारा

विकासखंड -सीतापुर

जिला -सरगुजा -छत्तीसगढ़

MO..8120351666




(1) रिच प्रिंट वातावरण विद्यालय 

  मेरे द्वारा विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए विद्यालय रिच प्रिंट एवं बाल कैबिनेट पुस्तक कॉर्नर बालकोना टीएलम का उपयोग कर बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में जोड़ना एवं नियमित साला आने हेतु प्रेरित करना ताकि बच्चों का मानसिक विकास के साथ-साथ शिक्षा को बेहतर पा सके एवं शैक्षणिक स्तर में सुधार आ सके और गुणवत्ता बेहतर बच्चों को शिक्षक के द्वारा प्राप्त हो सके.



(2) मेरे द्वारा बच्चों के प्रति बेहतर सोच विकसित करना. 

विद्यालय में कमजोर एवं निसहाय गरीब परिवार से आने वाले बच्चों को जैसे कि पहाड़ा पुस्तक पेन कॉपी शीश रबर टाई बेल्ट स्कूल बैग आदि का सहायता प्रदान करना एवं बच्चों को नियमित साला बुलाने एवं पढ़ाई के प्रति जागरूक बनाना एवं शिक्षा का स्तर को बेहतर से बेहतर बना सके एवं बच्चों को उसका पूरा-पूरा लाभ मिल सके यही मेरा उद्देश्य एवं सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा है! बच्चों के शैक्षणिक स्तर में उछाल आ सके मेरे द्वारा किया गया कार्य.



(3) मेरे द्वारा किचन गार्डन का निर्माण विद्यालय में शासन के आदेशानुसार. 

मेरे द्वारा विद्यालय में किचन गार्डन का उपयोग एवं निर्माण करके बच्चों को इसका पूरा-पूरा लाभ मिलता है जैसे कि पोषण आहार के तहत हरी साग सब्जी लौकी कुंदरु टमाटर मिर्च पपीता अदरक बैगन इत्यादि का विद्यालय किचन गार्डन से प्राप्त कर बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ मानसिक विकास पर बेहतर जोर देकर कार्य करना एवं शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं का सुचारू रूप से पालन करना.

(4) विद्यालय में टीएलम(TLM) का निर्माण कर शिक्षा को बेहतर बनाना.

मेरे द्वारा विद्यालय में टीएलम का उपयोग कर बच्चों को उपचारात्मक  शिक्षा के साथ-साथ मानसिक विकास पर कार्य करना एवं खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा प्राप्त करना ताकि बच्चा मानसिक रूप से शिक्षा में बोझिल ना हो एवं खेल-खेल में शिक्षा प्राप्त कर सके मेरे द्वारा बच्चों के साथ बच्चा बनाना एवं मित्रता पूर्ण व्यवहार करना ताकि बच्चा विद्यालय की ओर सकारात्मक सोच एवं विद्यालय के प्रति नियमितता सोच रख सके शिक्षा को और भी बेहतर बना सके मेरे द्वारा किया गया कार्य.

(5) शासन के आदेशानुसार  मध्यान भोजन का पालन करना.


 मेरे द्वारा विद्यालय में मध्यान भोजन मीनू के आधार पर दिलाना एवं बच्चों के पोषण आहार के तहत जैसे कि अंडा हरा साग सब्जी खीर पूरी अंकुरित चना का समय-समय पर खिलाया जाना ताकि बच्चा मानसिक रूप से तैयार हो सके और उसका शैक्षणिक स्तर सुधर सके इस पर कार्य करना ताकि शासन के महत्वाकांक्षी योजना को विद्यालय में लागू कर बेहतर बना सके.

(6) विद्यालय में शासन के आदेशानुसार  न्योता भोजन का पालन करना.


मेरे द्वारा शासन के आदेशानुसार  बच्चों को नियमित शाला में ठहराव बनाने के लिए न्यौता भोजन का जैसे कि शिक्षकों के जन्म दिवस एवं बच्चों के जन्म दिवस एवं पालकों के द्वारा कभी-कभी दिया जाना नेवता भोजन खिलाना एवं पोषण आहार पर कार्य करना ताकि बच्चा नियमित शाला में ठहराव को जान सके एवं अच्छा सोच विकसित कर सके एवं शैक्षणिक स्तर पर सुधार हो सके ताकि शिक्षक बेहतर से बेहतर कार्य को अंजाम दे सके यही हमारा शिक्षककीय दायित्व है.

(7) बेहतर शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय की उपलब्धि. 

मेरे द्वारा किया गया छोटा-छोटा प्रयास आज एक बहुत बड़ा रूप ले लिया है जैसे कि नवोदय विद्यालय एकलव्य विद्यालय सैनिक स्कूल इत्यादि में प्रतियोगी परीक्षा दिलाना एवं मेरे विद्यालय से इस प्रतियोगी परीक्षा में बच्चों का चयन हुआ है जो निम्न अनुसार संप्रेषित है...

(1) शैलेश कुमार नागवंशी सामान्य ज्ञान परीक्षा में विकासखंड स्तर में चयन एवं पुरस्कृत।।

(2) यश गुप्ता का सैनिक स्कूल में परीक्षा उत्तीर्ण कर पुरस्कृत होना ।।

(3) कुमारी दीपाली नागवंशी का एकलव्य विद्यालय में चयन एवं पुरस्कृत ।।

हमारा विद्यालय सुंदर विद्यालय के रूप में पुरे विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर पर कार्य करना एवं अपने शिक्षककीय दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से करना एवं शिक्षा को बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिका एवं प्रयास करना .।।

(8) शासन के द्वारा शिक्षा एवं स्वच्छता के क्षेत्र में मुझे प्राप्त पुरस्कार निम्नानुसार  संप्रेषित है|

(1) संकुल स्तरीय पुरस्कार शिक्षा एवं स्वच्छता .।

(2) विकासखंड स्तरीय पुरस्कार शिक्षा एवं स्वच्छता एवं नवाचारी .।

(3) जिला स्तरीय पुरस्कार शिक्षा एवं स्वच्छता एवं किचन गार्डन के क्षेत्र में .।

(4) शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित एवं पुरस्कृत .।

(5) शिक्षा के क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री जी से सम्मानित एवं पुरुस्कृत



Post a Comment

0 Comments