नाम- गौरी भूमें
पिता- आशाराम भूमेंपति -चंद्रशेखर करियारे
धर्म -हिंदू जति -सूर्यवंशी(अ.जा)
पद -व्याख्याता राजनीति विज्ञान शासकीय उचत्तर माध्यमिक विद्यालय बरपाली चांपा जिला- जांजगीर -चांपा(छ.ग)
व्यवसायिक योग्यता -b.ed + कंप्यूटर पीजीडीसीए
मो-8966865908
रूची - कला, साहित्य, खेलकूद
लक्ष्य-सरकारी स्कूलों में बदलाव लाना, बच्चों का रुझान निजी से सरकारी स्कूलों की तरफ करना ।
मेरे द्वारा किए गए कार्य-
*कला- मुझे रंगोली ,चित्र कला, मंच संचालन करना, कबाड़ से जुगाड़ करना आता है और मैं बच्चों को भी सिखाती हूं बच्चों को अपनी कला दिखाने के लिए प्रोत्साहित करती हूं।
* साहित्य- मैंने कई कविताएं लिखी है जिसमें से एक कविता साहित्य शोध मंथन संस्थान के द्वारा छापी भी गई है ।
*खेलकूद -मैं स्वयं खेलकूद में विजय हासिल की हूं और मैं बच्चों को भी खेलकूद के लिए प्रोत्साहित करती हूं मेरे द्वारा बाहर भेजे गये बच्चे जीतकर भी आए हैं
*शाला त्यागी बच्चों पर ध्यान -मैंने कई शाला त्यागी बच्चों के घर -घर जाकर उन्हें स्कूल में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया है और वह शाला में प्रवेश भी लिए हैं और पढ़कर अच्छे स्थान भी प्राप्त किए हैं
*कोरोना काल -करोना काल में मैं अपने जिले में सबसे ज्यादा ऑनलाइन क्लास ली हूं । प्रिंट रिच वातावरण तैयार की घर-घर संपर्क कर असाइनमेंट के लिए बच्चों को प्रोत्साहित की।आमाराईट प्रायोजना बनवाई जिसमे मुझे cgschool.in मे नायक के रुप मे चयन किया गया।
* सांस्कृतिक प्रभारी- अपने स्कूल में सांस्कृतिक प्रभारी के रूप में कार्य कर रही हूं बच्चों को नाच सिखाना ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम करवाना जिससे बच्चो का स्कूल में पढ़ाई के प्रति उनका रुझान बढ़े ।
*स्काउट प्रभारी- स्काउट बनने के लिए प्रेरित करती हूं
*बालिका शिक्षा पर कार्य- बालिका शिक्षा पर मैं बल देती हूं मैं उनके माता- पिता से मिलती हूं गांव में ज्यादातर बालिका की शादी पर ज्यादा बल देते हैं मैं उनसे संपर्क कर पढ़ाई पर बल देने के लिए प्रोत्साहित करती हूं।
* गीत लिखने का शौक है-मुझे गीत लिखने का काफी शौक है।
* पर्यावरण हेतु प्रयास -मैने कई वृक्षारोपण किया है बहुत सारे वृक्ष बच्चों से लगवाया है।
* व्हाट्सएप ग्रुप बनाना-मै व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों से संपर्क करते रहती हू।
*शासन के द्वारा देय कार्य को उत्साह पूर्वक करना -शासन के द्वारा जो भी कार्य दिए जाते हैं उसे पूर्वक करती हूं।
*विडीयो बनाना ऐवं सुधार करना- - मुझे विडीयो बनाने का शौक है मै जो भी कार्यक्रम करवाती हू उसका विडियो बनाती हू ऐवं सुधार करती हू
* टाई व आईडी की शुरुवात - मैने अपनी शाला मे टाई व आईडी की शुरूवात की है ताकी बच्चे निजी शाला जैसे अच्छे दिखे।
प्रमाण पत्र- मेरे पास मेरे द्वारा किए गए कार्य और प्रतिभा के कई सारे प्रमाण पत्र है अभी और भी प्रमाण पत्र प्राप्त करने की इच्छा है।
0 Comments