उत्कृष्ट नवाचारों के माध्यम से विद्यालय के तस्वीर बदलते शिक्षक
नवाचार -बाल अखबार
शिक्षक का नाम - सालिनी कश्यप
स्कूल - शासकीय प्राथमिक शाला ढाबाडीह
विकासखंड- बलौदा बाजार
जिला- बलौदा बाजार
मोबाइल नंबर - 9926655885
मेरे द्वारा स्कूल में बाल अखबार नामक नवाचार किया जाता है ।जिसमें स्कूल में एक बॉक्स रखा जाता है जिसमें सभी बच्चे अपनी रचना ,कविता ,पेंटिंग आदि डालते हैं फिर प्रत्येक 15 दिवस में उस बॉक्स को खोला जाता है जिसमें बच्चे ही संपादक मंडल में रहते हैं और वही सेलेक्ट करते हैं कि कौन सा लेख अखबार में प्रकाशित होगा फिर उस लेख को छाटकर बच्चे पेपर में उसको चिपकाते हैं और उसको दीवार में चिपका दिया जाता है जिससे बाकी बच्चे उसको देखकर सीखते हैं कि अगले बार के अखबार में हमारा लेख प्रकाशित होना चाहिए इस उद्देश्य से उन लोग भी उसे देखकर सीखते हैं और अपनी रचना लाते हैं इस तरह से यह बाल अखबार बच्चों के सीखने सिखाने के लिए बहुत ही उपयोगी है।
शिक्षिका को उत्कृष्ट कार्य हेतु कई उत्कृष्ट सम्मान मिले हैं जिसमें 2023 में उन्हें मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण के तहत शिक्षादूत सम्मान से सम्मानित भी किया गया है।
बर्थडे चार्ट
मेरी कक्षा में 24 बच्चे हैं उन सभी बच्चों का फोटो लेकर मैंने बच्चों के साथ मिलकर बर्थडे चार्ट बनाया है क्योंकि बच्चों को अपना जन्मदिन मनाना ,पसंद है जन्मदिन की तारीख को जानना बहुत जरूरी है इसलिए इस चार्ट का निर्माण किया गया इसमें एक नवाचार है कि जिस दिन जिस बच्चे का जन्मदिन होगा वह एक पौधा शाला में लगाएगा और उसकी देखभाल करेगा जिससे बच्चों में वृक्षारोपण के लिए रुचि बढ़ेगी
उपस्थित चार्ट
इस चार्ट का थीम पेड़ है बच्चों की प्रतिदिन की उपस्थिति रहेगी पेड़ के आकार का पॉकेट आइसक्रीम चम्मच की मदद से इस चार्ट को बनाया गया है ।
बच्चे प्रत्येक सप्ताह थीम आधारित उपस्थित देते हैं और खुश होकर प्रत्येक दिन की उपस्थिति दर्ज करते हैं थीम आधारित गतिविधि में प्रत्येक सप्ताह महीना, रंग ,जानवर, फल, फूल ,कार्टून का नाम बच्चे बोलते हैं और अपनी फोटो वाले स्टिक को चार्ट में लगा देते हैं इस कार्य को करने से बच्चों को बहुत मजा आता है और बच्चो की उपस्थिति भी अच्छी रहती है
1 Comments
बहुत ही अच्छा पहल है
ReplyDelete