Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्कृष्ट शिक्षिका की संघर्ष गाथा अपनी जुबानी - नवाचार ने बदल डाली स्कूल की तस्वीर


उत्कृष्ट शिक्षिका की संघर्ष गाथा अपनी जुबानी - नवाचार ने बदल डाली स्कूल की तस्वीर







ममता चौहान 

शासकीय प्राथमिक शाला दोंदरो 

 नवाचारी गतिविधियों का विवरण

1) प्रतिवर्ष अपने शाला के बच्चो को स्वयं के व्यय से कॉपी एवम स्टेशनरी प्रदान करना कारण सत्र के शुरू में बच्चे कॉपी पेन पेंसिल न होने के भय से स्कूल आने में देरी करते थे मेरे इस प्रयास से उनकी ये समस्या दूर हुई।।

2) प्रतिमाह पूर्ण उपस्थित बच्चो को पुरस्कार ।। बच्चो की नियमितता को बढ़ाने के लिए मेरा प्रयास 5 वर्षो से अनवरत चालू है।।।

3) एकलव्य नवोदय उत्कर्ष योजना का निशुल्क फॉर्म भरना और उसके लिए तैयारी करानाये कार्य का फल स्वरूप मेरे विद्यालय के एक या 2 बच्चा प्रतिवर्ष एकलव्य के लिए चयन होता है।।


4) सामुदायिक सहयोग जुटाना

मेरे द्वारा समुदाय से संपर्क कर बच्चो के लिए विभिन्न साधन शाला में बच्चो के लिए  उपलब्ध करवाए जाते है 

5) बच्चो के साथ प्रेम से और उनकी रुचि अनुसार उन्हें सिखाना।।।

6) शिक्षण सामग्री का निमार्ण

7) बच्चो के पोषण के लिए स्वयं के व्यय से प्रति शनिवार फल वितरि त किया जाता है जबसे नाश्ता सरकार द्वारा दिया जा रहा है तब से इसे बंद किया है।।

Post a Comment

0 Comments