Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

विभिन्न नवाचारों और खेल खेल मे पढाई से विद्यालय के बच्चो मे किया परिवर्तन

विभिन्न नवाचारों और खेल खेल मे पढाई से विद्यालय के बच्चो मे किया परिवर्तन




 अनिल कुमार शर्मा

सहायक शिक्षक

 शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोंडपारा लाखासर 

संकुल लाखासर विकासखंड तखतपुर 

जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़

मोबाइल नंबर 8959445704

मैं श्री अनिल कुमार शर्मा सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोंडपारा लाखासर संकुल लाखासर विकासखंड तखतपुर जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक के पद पर 17 वर्षों से कार्यरत हूं मैंने अपने विधालय एवं बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा स्तर को ऊपर उठाने के लिए गतिविधि आधारित शिक्षण, कक्षा अध्यापन को बेहतर व रोचक बनाने के लिए जादुई पिटारा, कबाड़ से जुगाड सहायक सामग्री निर्माण कर सीखने सीखने की प्रक्रिया को सरल व बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत करने के लिए कक्षा को प्रिंटरीच वातावरण बनाया जिससे लर्निंग आउटकम, सीखने के प्रतिफल उत्कृष्ट कक्षा अध्यापन,  इको क्लब  का सफल संचालन किया परिणाम स्वरूप 26 जनवरी 2025 को जिला बिलासपुर प्रशासन द्वारा पुलिस ग्राउंड में 26 जनवरी के पवन उपलक्ष्य पर वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन  माननीय श्री ओ.पी. चौधरी, बिलासपुर कलेक्टर माननीय श्री अवनीश कुमार शरण एवं बेलतरा विधायक माननीय श्री सुशांत शुक्ला के कर कमलों से  शिक्षा के श्रेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट शिक्षक के सम्मान से सम्मानित किया गया

हम अपने विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए योगा अभ्यास के साथ साथ प्रति दिन   प्रार्थना के समय नैतिक शिक्षा के लिए अनमोल वचन , प्रेरक कहानियां  महापुरुषों की जानकारी साथ ही कला शिक्षा के लिए रंगोली, मेंहदी, चित्र कला , केश सज्जा, नृत्य सुवा गीत, जस गीत, भारत एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृतियों की जानकारियां बच्चों को  प्रदान की जाती है बच्चे कहानी गीत, कविता गतिविधि के माध्यम से सिखाया जाता है बच्चे  कहानी अनुच्छेद पढ़ना गुणा भाग गतिविधि के माध्यम से सीखते हैं। 












Post a Comment

0 Comments