सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधि के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षिका
मैं श्रीमती अल्का कंवर सहायक शिक्षक शासकीय नवीन प्राथमिक शाला मिल मु. सोंठी में कार्यरत हूं। बच्चों के साथ मिलकर नए नए गतिविधि रोचक ढंग से प्रस्तुत कर बच्चों को सीखना मुझे अच्छा लगता है साथ ही मैं सामाजिक कार्य में रुचि रखती हूं। मैं 2021से लीनेस क्लब में जुड़ी हुई हू अभी वर्तमान में अध्यक्ष हूं। हमारा सामाजिक कार्य भी अच्छे से संचालित हो रहा है। मैं अपना जन्मदिन और परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर कुछ ना कुछ बच्चों के लिए करती रहती हूं । मन को सुकून मिलता है मेरे पापा जी, भैया जी और भतीजा के पुण्य तिथि पर बच्चों के लिए कॉपी, पेन खाद्य सामग्री वितरण करती हूं। बच्चों को स्कूल में ठहराव के लिए कविता कहानी और रोचक खेल करवाते हैं।
उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 - 25में जैजैपुर ब्लाक में ग्राम -भोथी डीह में सम्मानित किया गया।अंगना म शिक्षा -अंगना म शिक्षा के तहत माताओं का उन्मुखीकरण बच्चों के विकास करने में व शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करती हूं। जिसमें माताएं भी बढ़कर भाग लेती हैं और हर पलक बैठक में शामिल होती हैं।
सुरक्षित शनिवार -ये बच्चों के लिए बहुत ही खास रहता है इस दिन का बच्चों को बेसब्री से इंतजार करते थे क्योंकि शनिवार के दिन खेल-खेल में शिक्षा हुआ और रोचक जानकारी प्राप्त होती रहती थी और नाटक कविता डांस आदि में भाग लेते थे पढ़ाई के साथ-साथ चित्रकला में नाटक प्रस्तुत करने में बच्चों को बहुत अच्छा लगता है।
हमारे स्कूल में सुबह और शाम को प्रार्थना करवाते हैं जिसमें सुबह को बच्चों लोगों का बाल नाखून ड्रेस सभी को देखा जाता है ताकि बच्चे साफ सुथरा स्कूल आए और अपने स्वास्थ्य के बारे में भी जागरूक रहे। शाम के प्रार्थना के समय बच्चों को आगामी दिन के लिए होमवर्क और स्वच्छता के बारे में बताया जाता है।
बच्चों को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता - जो बच्चे अपने घर, परिवार, स्कूल के बारे में खुल कर बात कर सके बच्चों को उनके परिवार मामा घर नानी घर मेला हॉस्पिटल अपने आसपास होने वाले हाट बाजार के बारे में चर्चा करके उनकी मन की बात को सुनते हैं। सभी बच्चे अच्छे से अपनी बात कर पाते हैं इस तरह भय मुक्त वातावरण हो पाता है। कबाड़ से जुगाड़ में हम लोगों का प्रदर्शनी अच्छा रहा। जादू पिटारा में गतिविधि से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलती है। ऐसे ही सेवा कार्य में रुचि रखते है।
पालक संपर्क और समुदाय सहयोग
अभिभावकों से लगातार संवाद स्थापित कर विद्यालय और बच्चों की प्रगति पर चर्चा की।SMC (School Management Committee) की बैठकों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की।बच्चों की नियमित उपस्थिति, स्वच्छता और शिक्षा की गुणवत्ता के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया।
विद्यालय विकास में योगदान
विद्यालय परिसर को स्वच्छ, सुंदर और बच्चों के लिए आकर्षक बनाने में विशेष योगदान दिया।वृक्षारोपण, पोषण आहार जागरूकता, बालसभा और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया। उनका लक्ष्य केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास, अभिभावक सहभागिता और विद्यालय को प्रगतिशील बनाने पर केंद्रित रहा है।उनकी यह यात्रा न केवल विद्यालय के लिए, बल्कि पूरे समुदाय के लिए सफलता की मिसाल है।
0 Comments