Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्कृष्ट शिक्षक की सफरनामा - शिक्षा के लिए समर्पित उत्कृष्ट शिक्षिका

उत्कृष्ट शिक्षक की सफरनामा - शिक्षा के लिए समर्पित उत्कृष्ट शिक्षिका

 शिक्षिका का नाम- श्रीमती निशा अवस्थी 

पदनाम -प्रधान पाठक

संस्था- जनपद प्राथमिक शाला जलसों 

संकुल -पौसरा

विकास खंड- बिल्हा।

जिला - बिलासपुर। 

मोबा.नंबर_7999131082 




आपकी उपलब्धियां--


1. श्रीमती निशा अवस्थी ने अपनी संस्था में आकर्षक जादुई पिटारे का निर्माण कर उसे सुसज्जित किया। उसमें आवश्यक सामग्रियां मुखौटे,पपेट, खिलौनों के माध्यम से बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा देने का कार्य किया, जिसकी सराहना विकास खंड, जिले एवं डाइट के अधिकारियो द्वारा की गई। 


2. समुदाय के सहयोग से शाला में विस्तृत किचन गार्डन का निर्माण किया जिसमें अनेक प्रकार की  सब्जियां लगाई गई। सब्जियों का प्रयोग मध्यान भोजन में किया जाता है। 


3. शाला के बाहरी एवं भीतरी परिवेश में आकर्षक प्रिंट-रिच निर्माण कार्य करवाया जिससे बच्चे स्वयं शाला की ओर आकर्षित हो। 


4. स्मार्ट टीवी की सहायता से संपर्क किट द्वारा बच्चों को अध्यापन कार्य करवाकर उनके स्तर में सुधार लाने का कार्य किया। 


5. शून्य निवेश नवाचार के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड करते हुए टी.एल.एम निर्माण किया और जिला स्तर पर सम्मान प्राप्त किया, साथ ही इस वर्ष tlm प्रदर्शनी में जिला एवं डाइट स्तर के अधिकारियों से सम्मान प्राप्त किया। 


6. समुदाय एवं एस.एम.सी के साथ मिलकर लगातार अनुपस्थित बच्चों का चिन्हांकन कर उनके पालकों से संपर्क किया और उन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया। 


7. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन्हें शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।


8. अंगना म शिक्षा माता उन्मुखीकरण के अंतर्गत एक्टिव मदर को जोड़कर बेहतर शिक्षा के लिए कार्य किया। 


9. नवा जतन के बिंदुओं पर सक्रियता से कार्य करते हुए एफ.एल.एन, मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान की गतिविधियां कराने का कार्य किया।


10. एफ.एल.एन, शाला प्रबंधन समिति (SMC) एवं अन्य प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर SRG के रूप में प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया।

Post a Comment

0 Comments