Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्कृष्ट शिक्षक की सफरनामा - शिक्षा के लिए समर्पित उत्कृष्ट शिक्षक

उत्कृष्ट शिक्षक की सफरनामा - शिक्षा के लिए समर्पित उत्कृष्ट शिक्षक            

 नाम - गोपी राम सेन                            

    पदनाम -  सहायक शिक्षक 

पदस्थ संस्था  - जनपद  प्रा.शा.पारोण्ड 

विकास खण्ड - बड़े़राजपुर ,जिला कोंडागांव,छ.ग.               


                                              व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित शिक्षा कर्मी वर्ग 03 के परीक्षा उत्तीर्ण कर फ़रवरी 2009 मे मैनें अध्यापन के क्षेत्र में अपना सफर प्रारंभ किया। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से यह समझ बना कि विद्यार्थियों के साथ शिक्षक को एक मार्गदर्शक के रूप में रहकर ,उनके रूचि अनुसार भय रहित ,आनंद मय वातावरण का निर्माण कर शिक्षकिय कर्तव्य का निर्वहन  विद्यार्थीयों एवं शिक्षक के मध्य अपनत्व की भाव  जगाती है ।मैंने इसे अपने अध्यापन कार्य के दौरान सदैव याद रखा और हमेशा विद्यार्थियों को खेल-खेल में शिक्षा देना व गतिविधियों के माध्यम से समझाने को शिक्षण कार्य का आधार बना लिया। आवश्यकता अनुसार सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण करना  गीत, कहानी ,कविता और गतिविधियों के द्वारा प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा में निपुण करना मेरा लक्ष्य है।


                     बाल केंद्रीत शिक्षण व मातृभाषा का उपयोग विद्यार्थियों और शिक्षकों के मध्य मैत्री पूर्ण भाव का विकास करने में सहायक है।मैंने सदैव बाल केंद्रीत शिक्षण एवं विद्यार्थियों के मातृभाषा में उन्हें सीखाने का प्रयास किया है, जिसके कारण विद्यार्थियों में अपनत्व की भाव पनपता हैं।इससे विद्यार्थी शिक्षक के साथ खुल कर बातें करते हैं, और अपनी जिज्ञासा को शांत करने व अवधारणाओं को समझने में सफल होते हैं।

                   छ.ग.  राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण में मुझे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारीयों के द्वारा शिक्षक प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान किया गया, जिसमें मै सदैव सहजता पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए,The 7 Habits of highly Effective people, सामान्य मुद्दे,M.G.M.L., सामुदायिक सहभागिता, मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका निभाते हुए New Education Plan 2020 मे Foundational Literacy and Numeracy F.L.N.मे 2023-24सेB.R.G.के तौर पर कार्य करते हुए मई 2025मे  छ.ग.राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर द्वारा आयोजित नवीन पाठ्य पुस्तकों पर आधारित प्रशिक्षण, ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा रायपुर से प्राप्त किया तत्पश्चात जिला स्तरीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अंतर्गत Foundational stage के विद्यार्थियों में पढ़ने लिखने एवं गणितीय अवधारणाओं का विकास करने हेतु गतिविधियों एवं प्रशिक्षण में सहभागिता निभाते हुए पदस्थ संस्था जनपद प्रा.शा.पारोण्ड में सेवारत हूं।

विशेष - शिक्षा सत्र2024-25मे मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के अंतर्गत शिक्षा दूत पुरूस्कार से सम्मानित।

** पर्यावरण संरक्षण हेतु जन-जागरूकता के लिए प्रयासरत।

नशामुक्ति हेतु नशा से होने वाली नुकसानो पर वार्ता कर युवाओं को नशा से दूर रहने के लिए प्रयासरत।

सन्1956मे स्थापित जनपद प्राथमिक शाला भवन अति जर्जर स्थिति में था,जिसे पंचायत प्रस्ताव के माध्यम से ध्वस्त कराया गया। सरकार से नवीन भवन की स्वीकृति व निर्माण में विलंब होने की संभावना को देखते हुए ग्राम पंचायत एवं शाला प्रबंधन समिति को विद्यार्थियों के विद्या अर्जन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह को स्वीकार कर ग्राम के सभी मुहल्ले से सामुदायिक सहभागिता से विद्यार्थियों के बैठने योग्य व्यवस्था किया गया। जिसमें पूर्व सरपंच का विशेष सहयोग अविस्मरणीय रहेगा।

T.L.M.निर्माण- शब्द रचना,अंक पहचान, mathematics puzzle,poems and other activities.

COVID के दौरान विद्यार्थियों को मास्क वितरण करना, मुहल्ला क्लास का संचालन,अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन, मातृ-पितृ पूजन दिवस, बसंत पंचमी, शिक्षक दिवस,बाल दिवस एवं राष्ट्रीय पर्वो का गरीमामयी  आयोजन कर विद्यार्थियों को उक्त आयोजनो के उद्देश्य से अवगत करना।

शाला मे अध्ययनरत विद्यार्थियों का जन्म दिवस मनान।

छुट्टी के दिनो मे बच्चे पढ़ाई से दूर न हो इस हेतु गली मित्र के सहयोग से सीखने के लिए गली मित्र बनाना व उन्हें मोबाइल से संपर्क कर



 मुहल्ला क्लास जारी रखने के लिए प्रेरित करना

Post a Comment

0 Comments