Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

सफलता की कहानी - रचनात्मक कौशल से बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों सुधार करने वाली शिक्षिका

 सफलता की कहानी - रचनात्मक कौशल से बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों सुधार करने वाली शिक्षिका




मैं श्रीमती सुनीता सिदार प्रधान पाठक शा प्रा शाला हरदा में सन 2023 से प्रधान पाठक के रूप में कार्यरत हूँ।

जब मैं इस स्कूल का कार्यभार ग्रहण की तब इस स्कूल में अनेक कमियाँ जैसे जर्जर व अव्यवस्थित शाला भवन,अनुशासन हीन बच्चे तथा निष्क्रिय शाला समिति व पालक उपलब्ध थे।

मैंने इस कमियों को दूर करने के लिए सर्वप्रथम शाला समिति व पालकों को अपने साथ मिलाकर उन्हें सक्रिय किया तथा बच्चों की उपस्थिति व शिक्षा व्यवस्था में अनेक प्रयास किया।

चूंकि शाला भवन अत्यंत जर्जर व डिस्मेंटल योग्य हो चुके थे जिन्हें सरपंच व गणमान्य नागरिकों की मदद से डिस्मेंटल करवाकर एक अच्छा व साफ सुथरा मैदान बनवाया गया तथा शाला भवन की मरम्मत करवाकर प्रिंटरिच वातावरण का निर्माण किया गया।

शाला में स्वयं के व्यय से व गणमान्य नागरिकों के सहयोग से अनेक शैक्षणिक सामग्रियां जैसे TLM ,पौधे टेबल ,जूते मोजे टाई बेल्ट व शनिवार के लिए टी शर्ट व लोवर की व्यवस्था की गई।

हमारी शाला की सबसे बड़ी उपलब्धि रही कि मेरे इस कार्यो से प्रभावित होकर* श्रेष्ठ भारत संस्थान* के द्वारा एक स्मार्ट TV प्रदान किया गया।

इस कार्य हेतु पत्रकार संघ द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान

एवम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा  मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण * शिक्षा दूत *से सम्मानित किया गया।

आज मेरी शाला अनेक संसाधनों से युक्त एक साफ सुथरा व आकर्षक शाला के रूप में अपनी पहचान बना चुका है साथ ही यहां के बच्चे शिक्षा के साथ साथ जिला स्तरीय झांकी में प्रत्येक वर्ष अपनी उपस्थिति प्रदानकर अनेक पुरुष्कार प्राप्त कर गांव का नाम रौशन कर चुके हैं। 








Post a Comment

0 Comments