Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

जहाँ से शुरू हुआ था सफर, वहीं लौटे शिक्षा संचालक राकेश पांडेय — अपने स्कूल का किया निरीक्षण, बच्चों संग बांटी खुशियाँ

 जहाँ से शुरू हुआ था सफर, वहीं लौटे शिक्षा संचालक राकेश पांडेय — अपने स्कूल का किया निरीक्षण, बच्चों संग बांटी खुशियाँ




दंतेवाड़ा, बस्तर संभाग

संयुक्त संचालक शिक्षा के रूप में नवपदस्थ राकेश पांडेय ने अपने कार्यकाल की शुरुआत एक भावनात्मक पहल से की। उन्होंने स्कूल निरीक्षण की शुरुआत उस जगह से की जहाँ उनका शैक्षणिक सफर आरंभ हुआ था — प्राथमिक शाला जमावड़ा, संकुल धु्रली, जिला दंतेवाड़ा।

यह वही विद्यालय है जहाँ से उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी और जहाँ उनके पिता स्वर्गीय श्रीमान् पांडेय जी प्रधान पाठक के रूप में कार्यरत थे। निरीक्षण के दौरान श्री पांडेय ने न केवल विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बल्कि अपने बचपन की यादों में भी खो गए।निरीक्षण के बाद वे बच्चों के साथ ज़मीन पर बैठकर मध्यान्ह भोजन में शामिल हुए और बच्चों के साथ आत्मीय संवाद भी किया। बच्चों द्वारा दिए गए उत्तरों पर उन्होंने उत्साहित होकर चॉकलेट बाँटी और बच्चों का मनोबल बढ़ाया।उन्होंने शिक्षकों की मेहनत और प्रतिबद्धता की खुले दिल से सराहना की और कहा,“शिक्षा व्यवस्था की मजबूती तभी संभव है जब अधिकारी जमीनी हकीकत से जुड़े रहें। यह विद्यालय मेरे जीवन की नींव रहा है — यहाँ लौटना मेरे लिए केवल औपचारिकता नहीं, एक आत्मीय अनुभव है।”राकेश पांडेय का यह दौरा न केवल एक शासकीय प्रक्रिया थी, बल्कि एक ऐसी पहल थी जो यह दर्शाती है कि नेतृत्व जब दिल से जुड़ता है, तो शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव संभव होता है।

Post a Comment

0 Comments