संभागीय संयुक्त संचालक राकेश पांडे से छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला, शिक्षकों की समस्याओं पर की चर्चा
जगदलपुर, बस्तर। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष (जगदलपुर, सुकमा) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नवपदस्थ संभागीय संयुक्त संचालक राकेश पांडे जी से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें बस्तर संभाग में पदस्थ होने पर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने संभाग में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को उनके संज्ञान में लाया। प्रमुख रूप से माध्यमिक शालाओं में प्रधान पाठक एवं शिक्षक पदों पर लंबित पदोन्नति, युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में उत्पन्न हो रही व्यावहारिक कठिनाइयां एवं इससे अतिशेष हो रहे शिक्षकों की समस्याएं प्रमुख मुद्दे रहीं।
प्रतिनिधिमंडल में बस्तर जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, प्रदेश सचिव उमेंद गोती, कृष्णा मुचाकी (जिला अध्यक्ष), गवर सिंह कुंजाम, गणेश कुमार टंडन, सत्यवान ओटी, सोमरू कश्यप सहित अन्य शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
संघ ने उम्मीद जताई कि श्री पांडे के नेतृत्व में शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं का सकारात्मक निराकरण होगा और शैक्षणिक व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनेगी।
0 Comments