प्रिंट रीच के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने वाले नवाचारी शिक्षक
गिरीश कुमार शर्मा
सहायक शिक्षक एल. बी.
शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी
विकासखंड एवं जिला
गरियाबंद
शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में कार्यभार ग्रहण तिथि 06.07.2009 से शिक्षण के लिए लगातार प्रयास किया गया, पूरे विद्यालय में प्रिंट रिच वातावरण तैयार कर, विद्यालय की बाहरी दीवारों को रेलगाड़ी का रूप दिया गया. पालकों से सतत संपर्क बनाए रखा जो भी बच्चे विद्यालय नहीं आते प्रार्थना सभा के तुरन्त बाद उनके घर जा उनके पालकों से बात कर विद्यार्थियों को विद्यालय लाने में सफ़लता प्राप्त की. विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने के लिए नवाचार करते हुए प्रति माह शत प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों का सम्मान शाला विकास समिति की बैठक या सार्वजनिक आयोजन में किया जा रहा जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है. विद्यार्थियों को विद्यालय से जोड़े रखने एवं उन्हें शाला आने के लिए प्रोत्साहित करने प्रत्येक विद्यार्थियों का जन्म दिवस मना उन्हें उपहार दिए जाने का नवाचार भी किया गया. खेल खेल में शिक्षा के माध्यम से बच्चों के लिए पढ़ाई को रूचिकर बनाने का प्रयास भी निरन्तर किया जा रहा है.
शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में बीते 5 वर्षों में किया गया कार्य
पुस्तकालय-
विद्यालय में पुस्तकालय के रूप मे लोहे का रैक में पुस्तकों को व्यवस्थित रूप मे विद्यार्थियों की पहुँच के हिसाब से रखा गया है.
बागवानी
विद्यालय में बागवानी एवं वृक्षारोपण का कार्य निरन्तर किया जाता है विद्यालय में फूलदार पौधे गेंदा, मोगरा, हरसिंगार, पारिजात, लगाए गए है साथ ही शाला प्रांगण में फलदार वृक्ष आम, सीताफल, आंवला, कुसुम, जामुन, अमरूद, कटहल ,बोहार छायादार वृक्ष नीम, पीपल आदि है.
किचन गार्डन
विद्यालय में सीमेंट के पौल एवं तार जाली का घेरा कर किचन गार्डन का निर्माण किया गया है जिसमें मौसम के अनुसार धनिया, मेथी, पालक, भाजी, टमाटर, भिंडी, बरबट्टी , भटा आदि लगाया जाता है तथा उसका उपयोग मध्यान्ह भोजन में विद्यार्थियों के लिए किया जाता है.
हैंडवास के लिए
विद्यालय में हैंडवाश के लिए पक्का निर्माण किया गया है तथा पांच नल लगवाया गया है.
फर्नीचर
विद्यालय के विद्यार्थियों के बैठने के लिए शासकीय हाई स्कूल सढ़ोली की प्राचार्य श्रीमती रेखा शुक्ला से समन्वय कर हाई स्कूल के शेष फर्नीचर को विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए उपयोग किया.
0 Comments