विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित शिक्षिका सोनी जी
शिक्षक का नाम – श्रीमती विभा सोनी
पद नाम – शिक्षक (एल. बी.)
शाला का नाम – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, जांजी
वि.ख.+ जिला का नाम – मस्तूरी ( बिलासपुर छत्तीसगढ़)
व्हाट्सएप मोबाइल नंबर
7224914350
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से श्रीमती विभा सोनी जो कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जांजी सीपत विकासखंड मस्तूरी जिला बिलासपुर में 20वर्षों से शिक्षण कार्य संचालित कर रही है श्रीमती विभा सोनी के द्वारा भारत देश के राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों की जानकारी, छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान प्रार्थना सभा में जानकारी दें रीहै।।इन्होंने 82 ऑनलाइन क्लासेस लेकर इसके अलावा वर्कशीट , गृह कार्य, पालकों के माध्यम से , असाइनमेंट देकर व बच्चों से पोर्टफोलियो बनवा कर अध्यापन कार्य करा रही हैं । श्रीमती विभा सोनी ने मिस्ड कॉल गुरु जी के माध्यम से लगभग 175 से अधिक बच्चों की शंकाओं का समाधान कर चुकी है जिसमें बिलासपुर जिले के साथ-साथ अन्य जिलों के बच्चों के द्वारा प्रश्न पूछे जा रहे हैं। बच्चों को सह शैक्षिक गतिविधियां जैसे- राखी बनाओ कार्यशाला का आयोजन, मिट्टी के गणेश बनाने के तरीके इको क्लब के अन्तर्गत स्वच्छता,एक पेड़ मां के नाम, जल बचाओ अभियान, पृथ्वी बचाओ,के बारे में जानकारी दी। बच्चों को स्वयं की स्वच्छता के बारे में बताया। 5 मई 2025को ओम प्रकाश सिवाच जी के जन्म उत्सव पर हैंड राइटिंग डे प्रतियोगिता का आयोजन कराया जिसमें बच्चों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। 5 जून 2025को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पेंटिंग और स्व लिखित कविता का आयोजन किया गया। और साथ ही बच्चों को मोबाइल से संबंधित कई जानकारियां दी। साइंस चैलेंज ग्रुप के माध्यम से बच्चों को अलग-अलग टास्क देकर पत्तियों के माध्यम से चित्रों के द्वारा वैज्ञानिक अवधारणाओं को बताया और दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल खेलने के तरीके से अवगत कराया। साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला, स्टोरीविवर के अंतर्गत कहानी लेखन, ऑगमेंटेड रियलिटी के द्वारा विज्ञान विषय का अध्यापन कार्य कराना और स्मार्ट क्लास द्वारा अध्यापन जन जागरूकता अभियान के तहत बच्चों के पालकों को जागरूक कर रही है।हमारे छत्तीसगढ़ के संस्कृतियों से बच्चों को t.l.m. के माध्यम से अवगत कराना, कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत विज्ञान के प्रयोग कराना । विज्ञान कक्ष का निर्माण।मुस्कान पुस्तकालय का निर्माण।श्रीमती विभा सोनी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन क्लास लेने के साथ-साथ शिक्षिका होते हुए कला क्षेत्र के अंतर्गत कथक नृत्य पर एक अपना विशेष स्थान बनाई हुई है। इनको दिल्ली के IIT भवन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार से एवं रायपुर में शिक्षा मंत्री के कर कमलों से राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
0 Comments