Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्कृष्ट शिक्षक की सफरनामा - शिक्षा के लिए समर्पित उत्कृष्ट शिक्षक

उत्कृष्ट शिक्षक की सफरनामा - शिक्षा के लिए समर्पित उत्कृष्ट शिक्षक        




 नाम- नारायण सिंह राजपूत 

पदनाम - सहायक शिक्षक 

कार्यरत संस्था- शा. प्रा. शाला कारेसरा

संकुल- बुधवारा

वि. खं.- सहसपुर लोहारा 

जिला- कबीरधाम (छ ग)

मो नंबर 7224919273


बच्चों, गांव, समाज सुधार हेतु कुछ नवाचारी गतिविधियां-

01. बच्चे प्रतिदिन स्कूल आये उसके लिए बच्चों से मित्रवत व्यवहार करना । जिसके लिए मैने कुर्सी से ज्यादा जमीन पर साथ बैठकर पढ़ाना ।

2. बच्चों के साथ पंक्तियों मे खड़े होकर प्रार्थना करना ।

3. एक साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन करना । 

4. कुछ नए बच्चे जो स्कूल आने मे संकोच करते थे उसके लिए उनको अपने मोटर साइकिल पर ले जाना ।

5. कुछ पालको का स्कूल मे शिकायत रहता था कि होम वर्क नही मिलता है जिसके लिए मैने नवाचार किया कि बच्चों से प्रतिदिन होम वर्क कॉपी बनवाना एवं प्रतिदिन का अपने कॉपी मे दिनांक डालना एवं उसमे अपने पेरेंट्स से हस्ताक्षर करवा कर लाना ।

6. अपने स्कूल के बच्चों से उनके सुविधानुसार पढ़ने लिखने हेतु एक समय सारणी तैयार कराना ।

7. प्रार्थना सभा मे प्रतिदिन कक्षानुसार (2-5) नए अंग्रेजी शब्द याद करके एवं दिन व दिनांक बोलवाना ।

8. कभी कभी समय कम होने की स्थिति मे बच्चों से एक दूसरे की कॉपीयो को बदलवाकर चेक करना जिससे बच्चों मे जिम्मेदारी व दुबारा जाँचने का मौका मिलता है ।

9. शनिवार व समयानुसार बच्चों को पढ़ाई के अतिरिक्त कुछ चीजों के बारे मे समझाना जैसे यातायात संबंधी हेलमेट के बारे मे जानकारी देना, बैक, ATM, सिग्नल, सामान्य जमा पर्ची, रेलवे से सम्बन्धित आदि के बारे मे TLM के माध्यम से समझाना ।

10. जल बचाव, साफ सफाई, बाल-विवाह, बिजली बचाव, स्वच्छता, बाढ़ आने एवं अन्य चीजों पर मॉक ड्रिल कहानी व वीडियो बनाकर बच्चों व लोगो को जागरूक करने का प्रयास करना ।

11. उनके घर मे सामान सब्जी लाने के बाद उनका रंगो या गुणों के आधार पर उनका वर्गीकरण करने समझाना ।

12. पर्यावरण व जीव जंतुओ के प्रति प्रेमभाव जगाने के लिए बच्चों को समझाना व छोटे छोटे बिल्ली कुत्तो आदि जीवो के लिए बच्चों द्वारा छोटे छोटे झोपड़िया, घर मे पड़े प्लास्टिक या बर्तनो से उनके पानी पीने के लिए पात्र तैयार करवाना ताकि बच्चों मे बेजुबान जीवो के प्रति प्रेमभाव जगे ।

13. बच्चों द्वारा वीडियो के माध्यम कुछ प्रेरणादायक नाटक तैयार करना जिससे बच्चे रुचि लेते है एवं जब बच्चे बड़े होंगे तब अपने फोटो वीडियो को देखकर स्कूल व बचपन को याद करेंगे ।

14.  पर्यावरण व समाज सुधार हेतु  पालको से सम्पर्क स्थापित कर पौधारोपण करना, पालकों की बाते सुनना, उनको विश्वास दिलाना की हम हमेशा आप सबकी सेवा व कर्तव्य का पालन करते हुए बेहतर शिक्षित समाज का निर्माण करने मे अपनी समर्थ्यता अनुसार योगदान देते रहेंगे आदि ।

15. बच्चों को पढ़ाई सरल लगे इस हेतु पाठ को बच्चे पढ़ते है व अपने शब्दों मे प्रतिदिन सारांश लिख कर लाते है तथा ज्यादातर कहानी के रूप मे समझाना ।

16. अंग्रेजी कविताओं को आसपास प्रचलित लोकगीतों आदि द्वारा जोड़कर गीत के रूप मे सुनाना व याद कर लेना ।

17. स्व मूल्यांकन हेतु (शिक्षक का) अपने बारे बच्चों द्वारा कुछ अच्छाईया व बुराइयों को लिखवाना ताकि अपनी कमियों को जान सकूं और उस पर सुधार कर सकूं ।

18.  वीडियो हेतु यूट्यूब का लिंक 





Post a Comment

0 Comments