Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

स्थानीय भाषा में शिक्षण बहुभाषा शिक्षण का आधार

 स्थानीय भाषा में शिक्षण बहुभाषा शिक्षण का आधार




रुद्र प्रसाद शर्मा

प्रधान पाठक

शासकीय प्राथमिक विद्यालय तरडा

विकास खण्ड पुसौर

जिला रायगढ़

8085548992



 छत्तीसगढ़ में प्राथमिक स्तर पर बहुभाषा शिक्षण हेतु प्रमुख रुप से छत्तीसगढ़ी , हल्बी, सम्बलपुरी तथा अन्य सभी स्थानीय प्रचलित भाषाओं को शिक्षण में बढ़ावा देने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नवाचार किए जा रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आगामी समय में छत्तीसगढ़ी भाषा एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय भाषाओं  को प्रारंभिक कक्षाओं के पाठ्यक्रम में शामिल करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के द्वारा संविधान की धारा 350 –क में वर्णित अनुच्छेद के अनुपालन में राज्य के भीतर प्रत्येक  भाषायी वर्गों के विद्यार्थियों को प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं के लिए व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है ।

हमारे प्रदेश की विभिन्न बोलियों में कक्षा एक और दो के लिए  पाठ्यवस्तु तैयार किये गए हैं। समर कैम्प के दौरान स्थानीय भाषा सम्बलपुरी में वार्तालाप पुस्तिका , शब्दकोश , फ्लैश कार्ड , छोटी कहानियों पर आधारित चित्रकथा निर्माण किया गया है। ओड़िशा पश्चिमांचल के सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लिए स्थानीय सम्बलपुरी में पाठ्य सामग्री के अभाव की पूर्ति के दिशा में स्थानीय कविताओं का संकलन किया गया है।स्थानीय बोलियों में पढ़ाई की व्यवस्था के लिए अवधारणात्मक समझ तथा प्रक्रिया पर परस्पर अंत:क्रिया संवाद द्वारा स्थानीय कविताओं का पाठ किया जाता है।       

          पाठ्यसहगामी शैक्षिक गतिविधियों में अभिनयात्मक व सम्प्रेषणात्मक स्थानीय खेल चाल् जीमा केलो के जैसे खेलों का आयोजन समर कैम्प के दौरान किया गया।

      


Post a Comment

0 Comments