Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा के क्षेत्र मे अलख जगाते हुए नंदिनी


शिक्षा के क्षेत्र मे अलख जगाते हुए नंदिनी


 मैं श्रीमती नंदिनी राजपूत, सहायक शिक्षक एलबी, प्राथमिक शाला नानपुलाली , संकुल- केराझरिया, विकासखंड - पाली जिला -कोरबा में सहायक शिक्षक एल.बी  के पद पर19.07.2010से पदस्थ हूंँ।पहले जब मैं बच्चों को पढ़ाती थी तो मुझे निराशा मिलती थी परंतु जब मैंने नवाचारी को अपनाया तो बच्चे निरंतर स्कूल आने लगे और पढ़ने में रुचि लेने लगे।




1कबाड़ से जुगाड़ -कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत मैंने बहुत सारी चीजें बनाई जैसे- 5 in 1 कैटर पिलर, जोड़- घटाव चिड़िया, अंक -शब्द कछुआ, राकेट पहाड़ा, वीकली एंड मंथली चक्र, स्टार ज्ञान, पजल गेम, स्वर मात्रा एवं शब्द कार्ड, कागजी स्टिक, रेलगाड़ी पहाड़ा, गिनती चक्र, भिन्नो का पिज़्ज़ा गेम, स्थानीय मान चक्र,चित्र द्वारा कहानी का निर्माण ,बिग बुक निर्माण, पर्यायवाची शब्द झरोखा, विलोम मछली, व्याकरण वृक्ष ,इस प्रकार मैंने 100 से भी अधिक t.l.m. बनाए हैं। कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत मैंने हिंदी, गणित पुस्तिका निर्माण की है जिसमें बहुत सारे tlm है इसके माध्यम से कक्षा 1,2 के बच्चे आसानी से पढ़ना सिख जाएंगे।

2 कक्षा कक्ष को आकर्षक बनाना -बच्चे कक्षा की ओर आकर्षित हो सके इसलिए मैंने जमीन पर और दीवारों पर कई पेंटिंग बनाई है जैसे रंग बिरंगी गिनती दौड़,a to z वर्णमाला, अ से अ: बिल्लस खेल, दरवाजे पर कोण की समझ, पहाड़ा बनाना,जोड़ घटाव करने के लिए जमीन पर ही चित्रकारी की ताकि बच्चे जमीन में ही गणित को समझ सके।

3 शिक्षा मड़ई कार्यक्रम में सहभागिता-बच्चों का हर क्षेत्र में विकास हो सके इसके लिए स्कूल में सांस्कृतिक ,साहित्यिक विज्ञान ,ललित कला ,योग व खेलकूद कराते हैं।ललित कला के अंतर्गत मिट्टी के खिलौने ,चित्रकला, रंगोली ,गमला बनाओ पौधे लगाओ, राखी बनाओ, दिया बनाओ, थाली सजाओ प्रतियोगिता कराते हैं और प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है।शिक्षा मड़ई कार्यक्रम में बच्चे विकासखंड स्तर तक गए और मैं स्वयं जिला स्तर पर कविता और खेल में हिस्सा लेकर थर्ड पोजिशन प्राप्त की।


4निःशुल्क शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने हेतु  मेरे द्वारा दी गई सहयोग राशि*-  1.मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से प्राप्त ₹5000 की राशि से बच्चों के लिए कॉफी स्केच पेन, क्रेयॉन्स पेन चॉकलेट और स्कूल को 2 नग कुर्सी दान की।

2. 2018 से प्रतिवर्ष अपने बच्चे के जन्म दिवस पर बच्चों को टाई बेल्ट वितरण।

3.  2010 से प्रतिवर्ष अपने जन्म दिवस पर स्कूल के बच्चों को विभिन्न स्टेशनरी सामान का वितरण।

4. गरीब असहाय लोगों को कपड़े, खिलौने रुपए देकर मदद करती हूं आगे इसी तरह से प्रयासरत रहूंँगी।

5*खेल खेल में शिक्षा*- बच्चे पढ़ाई में उबाउ पन महसूस ना करें इसके लिए मैं उन्हें खेल -खेल में गीत ,कविता , नृत्य कहानी, कठपुतली ,विभिन्न टी.एल. एम,ऑगमेंटेड रियलिटी विभिन्न मोबाइल एप्स द्वारा पढ़ाती हूंँ। उनके साथ बैठकर ही नवीनतम तरीके से शिक्षा देती हूंँ।

अन्य गतिविधियांँ- स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रथम दिवस में  स्वच्छता शपथ दिवस मनाया गया जिसमें सभी शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर स्कूल ,गांव ,मोहल्ला को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। *स्वच्छता जागरूकता अभियान* दिवस के अंतर्गत शाला प्रबंधन समिति के सदस्य ,रसोईया सफाईकर्मी,शिक्षक व बच्चों द्वारा मिलकर शाला प्रांगण की साफ सफाई की गई। *स्वच्छता स्कूल प्रदर्शनी दिवस* के अंतर्गत नंदिनी राजपूत द्वारा शाला के सभी बच्चों से स्वच्छता से संबंधित चित्र बनवाया गया वह सबसे अच्छा चित्र बनाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। *ग्रीन स्कूल ड्राइव डे*के अंतर्गत सभी छात्रों व शिक्षकों द्वारा गांव-गांव में प्लास्टिक का बहिष्कार करने की रैली निकाली गई जिसमें सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने सर में पॉलिथीन धारण करते हुए हाथों में पोस्टर मे नारा लिखकर जन-जन में जागरूकता पैदा की गई। *हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत हाथ धुलाई के 6 स्टेप करके दिखाया गया जिसमें सभी शिक्षक व बच्चों ने सहभागिता दिखाई। साथ ही साथ खाना खाने के पहले व खाने के बाद हाथ धोने को बतलाया गया एवं रोजाना स्कूल आने के लिए ड्रेस साफ सुथरा होना चाहिए व नाखून कटे होने चाहिए यह जानकारी दी गई । जादुई पिटारा का निर्माण किया गया है।

   प्रत्येक वर्ष दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चों में दिया सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है सभी बच्चे बहुत ही अच्छे तरीके से दिया को सजाते है।

                  कोई भी  त्यौहार,जयंती पर स्कूल में  बच्चों के द्वारा कार्यक्रम कराया जाता है प्रत्येक गतिविधियों में बच्चे बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं रक्षाबंधन के पर्व पर सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया और सभी ने  एक से बढ़कर एक राखी बनाई और  स्कूल में रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। साथ ही साथ हिंदी दिवस ,स्वच्छता पखवाड़ा और  वीर गाथा प्रोजेक्ट , संविधान दिवस समारोह पर भी बच्चों द्वारा चित्र बनाया गया । आर्ट एंड क्राफ्ट के अंतर्गत बच्चों द्वारा कागज की चिड़िया, सजावटी चूड़ी के झालर और विभिन्न सजावट की सामग्री बनाई जाती है। राज्य स्तर पर भाषा उत्सव का कार्यक्रम रखा गया है जिसके अंतर्गत नेचर वाक करवाया गया, बच्चों को विभिन्न पेड़ पौधों के नाम हिंदी ,अंग्रेजी और  छत्तीसगढ़ी में बतलाया गया एवं दीवार पत्रिका पर बच्चों द्वारा निर्मित विभिन्न चित्र, कविता ,कहानी का संकलन किया गया। प्रतिवर्ष  5 सितंबर को  डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें  बच्चे स्वयं शिक्षक बनकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाते हैं और उनके द्वारा शिक्षकों को पुष्प, गुलदस्ता , पेन, नारियल भेंट दिया जाता है। प्रतिवर्ष 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस धूमधाम से मनाया जाता है बच्चों को चॉकलेट,बिस्किट ,मिठाई दी जाती है। छेरछेरा के उपलक्ष में गांव की महिलाओं और बच्चों द्वारा सुआ नृत्य का आयोजन किया गया। जादुई पिटारा का निर्माण, वृक्षारोपण का कार्य 

राज्य स्तरीय वेबीनार में मेरे खिलौने  2 in 1 पजल गेम का लाइव प्रसारण किया गया है और  बोलने का भी अवसर प्राप्त हुआ।साथ ही साथ विंग्स टु फ्लाई सोसाइटी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय किलोल वाचन में इनके द्वारा स्वरचित कविता को बोलने का अवसर प्राप्त हुआ साथ ही साथ मेरे स्कूल के कक्षा पांँचवी के बच्चे अभय पटेल को भी लाइव बोलने का अवसर प्राप्त हो चुका है। राज्य स्तरीय खिलौना निर्माण बुक में मेरे उत्कृष्ट कार्य को भी स्थान प्राप्त हो चुका है।

          मैं शिक्षाप्रद कविता और कहानी लिखती हूंँ जिसे डॉक्टर आलोक शुक्ला द्वारा प्रकाशित पत्रिका किलोल में भी स्थान प्राप्त होते रहता है। मेरे नवाचारी कार्यों को और विभिन्न गतिविधियों को डॉक्टर आलोक शुक्ला सर जी के वेबसाइट में भी स्थान मिलते रहता है।30से 45 कविता का प्रकाशन किलोल पत्रिका में हो चुका है और मेरे नवाचार को भी* नंदिनी के नवाचार *से स्थान प्राप्त हो चुका है। अपनी क्षमता और योग्यता में और विकास करने के लिए मैं ऑनलाइन पढ़ाई भी करती हूँ। द टीचर ऐप, दीक्षा ऐप, चाकलेट ऐप मैं बहुत सारे प्रशिक्षण भी प्राप्त की हैं। चॉकलेट एक और  Edutor ऐप में मेरे कार्य और वीडियो को भी स्थान प्राप्त हो चुका है। एड्यूटर ऐप द्वारा मुझे नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है मै अनेक क्विज में भाग भी लेती हूं जिससे मुझे अब तक 100 से भी ऊपर ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त हो चुके हैं। डाइट कोरबा द्वारा  प्रकाशित वार्षिक पत्रिका प्रकाश पुंज में मेरी रचनाओं को स्थान मिल चुका है।

          जब सत्र 2019 में कोरोना कॉल शुरू हुआ तब से हमारे सामने एक विकट परिस्थिति खड़ी हो गई कि हम बस बच्चों को कैसे शिक्षा दें इसके लिए मैंने  मई महीने में ही  मैंने कक्षा तीसरी सभी विषय के वीडियो बनाना शुरू कर दिया और उसे सीजी school.in में अपलोड भी किया ताकि हमारे स्कूल के नहीं पूरे राज्य के जितने भी बच्चे सीजी school.in में पंजीकृत है  वो सभी वीडियो से लाभान्वित हो सके। मैंने सीजी school.in में अब तक 68 वीडियो अपलोड किय है जिसमें से 48 स्वीकृत हुए हैं और 20 अस्वीकृत हुए हैं। जुलाई से मैंने ऑनलाइन क्लासेस लेना भी प्रारंभ कर दिया परंतु ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण वहां मोबाइल उपलब्ध नहीं था इसलिए मैंने 40 ऑनलाइन क्लासेस ली जिसमें से राज्य के बच्चे और हमारे स्कूल के मिलाकर 100 विद्यार्थी जुड़ पाए। ऑनलाइन क्लासेस में ज्यादा बच्चे लाभान्वित नहीं हो पाते थे इसलिए ऑफलाइन क्लासेज का पारा मोहल्ला का संचालन किया गया। कुछ  दिनों तक पढ़ाई तुहार द्वार द्वार का संचालन किया गया परंतु बढ़ते कोरोनाकाल को देखते हुए क्लासेस बंद कर दी गई और मैंने घर पर ही रह कर बच्चों के लिए विषय से संबंधित 100 से भी अधिक वीडियो बनाएं और उनके व्हाट्सएप के द्वारा उनको भेजी । मैंने घर में रहकर हिन्दी विषय LLF का प्रशिक्षण प्राप्त किया उसमें बहुत सारी  गतिविधि थी जिसे मैं बच्चों को भेजती थी और बच्चे उसमें सहभागिता देते हुए प्रश्नों का जवाब देते थे। साथ ही साथ मैंने घर मे रहकर हिंदी गणित ,अंग्रेजी ,पर्यावरण के  कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत t.l.m. बनाई ।  सत्र2021 मे मैं फिर से मोहल्ला क्लास ली और बच्चों को बहुत ही  रुचि प्रद तरीके से पढ़ाना भी शुरू की  जैसे आग्मेंटेड रियल्टी के द्वारा, tlm के द्वारा,  गतिविधि पूर्ण तरीके से। बच्चे इन तरीकों से पढ़ने में आनंद का अनुभव करते हैं और रोजाना स्कूल आते हैं। जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं उनको स्कूल की ओर आकर्षित करने के लिए प्रयासरत हूँ। सत्र 2022 में जब फिर से स्कूल बंद हो गया तो ऑनलाइन क्लासेस लेने के लिए प्रयासरत हूंँ।

     स्कूल शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा कोरोना काल में *हमर गांव हमारे स्कूल* योजना चलाकर 180 संकुल हाई स्कूल अंतर्गत 254 संकुल के शाला प्रबंध समिति व शाला प्रबंधन व विकास समिति को दिनांक  7.6.2021 से 2.7 .2021 तक ऑनलाइन प्रशिक्षण दी। मास्टर ट्रेनर के रूप में विकासखंड स्तर पर Brcc में 4 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 20.12. 2022 से 24.12 2022 तक दी और संकुल स्तर पर दिनांक 4.1. 2023 से 8.1. 2023 तक 4 चार दिवसीय प्रशिक्षण दी।

विकासखंड स्तर पर  13.2.2023 PLC का ट्रेनिंग स्वयं प्राप्त की एवं संकुल स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग दी। पुन:FLN का जोन स्तर पर दिनांँक 16.8.2023 से 18.8.2023 तक प्रथम चरण का प्रशिक्षण और दिनांँक 21.8.2023 से 23.8.2023 द्वितीय चरण का मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग दी।

           अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत माताओं को प्रशिक्षण दी ताकि माताएंँ घर में रहते हुए बच्चों को पढ़ा सके साथ ही साथ मुझे पांच संकुल का बीआरजी बनाया गया है जिसका अवलोकन करती हूंँ और अंगना में शिक्षा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हूंँ। स्कूल स्तर पर अंगना में शिक्षा  2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 30 माताओं ने भागीदारी की और एक माता को स्मार्ट माता का खिताब दिया गया और उसे पेन,नारियल व पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया।

प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला नानपुलाली में सामाजिक अंकेक्षण, माता उन्मुखीकरण एवं अंगना में शिक्षा 3.0  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी आदरणीय साहू सर जी ,विकासखंड स्त्रोत समन्वयक आदरणीय श्री राम गोपाल  जायसवाल जी, संकुल समन्वयक आदरणीय श्री विरेंद्र उईके जी गांव के नागरिक गणमान्य नागरिक, माताएं, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पंच, सरपंच सभी कार्यक्रम में सहभागिता निभाएं।

           Cgschool.in मैं मुझे हमारे नायक के रूप में 17.8.2021  को स्थान प्राप्त हो चुका है। और मेरे नवाचार को राज्य के शिक्षा सचिव *डॉक्टर आलोक शुक्ला* के वेबसाइट में नंदिनी के नवाचार के नाम से पत्रिका का प्रकाशन भी किया जा चुका है।राज्य के गणित पीएलसी के समूह के साथ मिलकर गणित को आसानी से सिखाने के लिए एक बहुत अच्छी गतिविधि पुस्तिका तैयार की है । मैंने भी *गणित गतिविधि पुस्तिका* में अपनी सहभागिता निभाई है मेरे नवाचारी कार्य को इसमें स्थान प्राप्त हुआ हैं इसके लिए *सहायक संचालक समग्र शिक्षा रायपुर डॉ एम. सुधीश* सर जी के द्वारा सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ।राज्य स्तर पर शिक्षक संदर्शिका निर्माण में मैंने भी लेखन समूह में सहभागिता दी थी।कक्षा 2री,3री,4 थी कि हिंदी विषय कि शिक्षक संदर्शिका में लेखक के रूप में मेरे नाम को स्थान प्राप्त हुआ हैं।

राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निर्मित खिलौना निर्माण बुक* में भी मेरे कार्य को स्थान प्राप्त हुआ है। राज्य स्तरीय मासिक पत्रिका माह जून 2022, एवं नवंबर 2023 में *शिक्षा के गोठ* में भी मेरे कार्य को स्थान प्राप्त हुआ है। Chaklit app  मेरे गतिविधि वीडियो को स्थान प्राप्त हो चुका है। नया आयाम पत्रिका में भी मेरे कार्य को स्थान प्राप्त हो। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के टीवी चर्चा पत्र माह जुलाई 2022 में मेरे द्वारा किए गए कार्य को स्थान प्राप्त हो चुका है।


उपलब्धियांँ  मेरे इन्हीं नवाचार के कारण मुझे बहुत सारे सम्मान प्राप्त हो चुके हैं जैसे.....

विकासखंड स्तर पर विकास खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में भाग लेने पर 2021 में द्वितीय स्थान एवं 2022 में प्रथम स्थान प्राप्त की।2023 में विकासखंड स्तर पे द्वितीय स्थान। 2025 FlN - TLM में तृतीय स्थान 

जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पांडे जी द्वारा *कोरोना युद्ध सम्मान*,* सफलता की कहानी मेरी जुबानी* सम्मान ,कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत जिला स्तरीय सम्मान, एसएमसी एसएमटडीसी प्रशिक्षण अभियान के अंतर्गत *प्रबोधक सम्मान * , कोरबा के रत्न पुस्तक के आवरण हेतु *उत्कृष्ट कार्य क्षमता* सम्मानप्राप्त हो चुका है।2023 मे कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त की।  मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण (शिक्षा दूत )2023 सम्मान प्राप्त हुआ।

राज्य स्तर पर वेल विशर फाउंडेशन अकलतरा द्वारा *छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड 2019* , लावण्या फाउंडेशन रायपुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला पर*वुमनिया 2024* सम्मान ,राष्ट्रीय सप्ताहिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ के पहरेदार द्वारा *छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान 2020*,अक्षय शिक्षा समिति रायगढ़ द्वारा *अक्षय शिक्षा प्रबोधक सम्मान*,  गुरवे नमः परिवार द्वारा *उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान* , कोरोना काल में ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाएं लेने पर मुझे एससीईआरटी रायपुर द्वारा सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो चुका है। लावण्या फाउंडेशन रायपुर द्वारा उमनिया 2024 सम्मान से सम्मानित किया गया है।

राष्ट्रीय स्तर पर ,मंथन एक नूतन प्रयास मुजफ्फरनगर द्वारा *राष्ट्रीय शिक्षा गौरव अवार्ड2020*सम्मान, नेशनल एजुकेशन सेमिनार एंड इन्नोवेटिव टीचर्स मीट 2020 सम्मान, चिन्मय सागर चैरिटेबल ट्रस्ट भाटापारा द्वारा इन्नोवेटिव टीचर अवार्ड 2024,विद्या लक्ष्य फाउंडेशन मध्य प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक संघ गोष्ठी में भाग लेने पर प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ।

अन्य नोडल स्तर पर सम्मान ,लोरमी समाज द्वारा महाराणा प्रताप शिक्षक अलंकरण सम्मान, 

चॉकलेट ऐप, द टीचर ऐप ,निष्ठा ऐप एवं अनेकों क्विज में भाग लेने पर मुझे 100 से भी अधिक ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त हो चुका है।

Post a Comment

0 Comments