भुरसुंडी स्कूल में शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, बच्चों ने जताया आभार
बस्तर। विकास खंड के माध्यमिक शाला भुरसुंडी में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन को छात्रों ने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने के रूप में मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत उत्साहपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें बच्चों ने नृत्य, गीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। छात्रों द्वारा शिक्षकों के लिए केक काटकर शुभकामनाएं दी गईं और मंचीय कार्यक्रमों के साथ-साथ खेल गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। खासतौर पर “गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता” ने सबका ध्यान आकर्षित किया और खूब मनोरंजन भी किया।
इस आयोजन में प्राथमिक शाला भोण्ड की शिक्षिका और प्राथमिक शाला महुगुड़ा के शिक्षक भी सम्मिलित हुए, जिससे आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई।
विशेष आकर्षण – एक नजर में
*केक काटकर बच्चों ने शिक्षकों को दी शुभकामनाएं*
गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता रही सबसे रोचक
शिक्षकों द्वारा गाए गीतों ने बांधा समां
श्रीमती राजेश्वरी ध्रुव, सुश्री हेमलता कश्यप, श्रीमती उमा तिवारी ने छात्रों को किया प्रेरित
बच्चे पूरे कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित और आनंदित दिखे
कार्यक्रम के दौरान बच्चों की मांग पर शिक्षक शैलेन्द्र तिवारी और लोकेश रावटे ने गीत प्रस्तुत कर माहौल को और भी संगीतमय बना दिया। बच्चों ने पूरे मनोयोग से सभी गतिविधियों में हिस्सा लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से शिक्षकों के प्रति अपना स्नेह दर्शाया।इस अवसर पर संस्था प्रभारी शैलेन्द्र तिवारी, सुश्री हेमलता कश्यप, श्रीमती राजेश्वरी ध्रुव, लोकेश रावटे, श्रीमती उमा तिवारी, सी. आर. बघेल, सतीश श्रीवास्तव, पीलू राम नाग और रसोइया सोमन यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
छात्रों में दिखा उत्साह और प्रेरणा
यह आयोजन न केवल मनोरंजन और उल्लास से भरपूर रहा, बल्कि शिक्षकों के प्रति बच्चों के सम्मान और लगाव को भी प्रकट करता है। बच्चों ने यह संदेश दिया कि वे अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में आत्मविश्वास के साथ भविष्य की ओर अग्रसर हैं।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन छात्रा तुलसी ने किया, जिन्होंने मंच को कुशलता और आत्मविश्वास के साथ संभाला।
0 Comments