दिव्यांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना 2025-26 की तिथि बढ़ाई गई
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा चलाई जा रही छात्रवृत्ति योजना 2025-26 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
अब दिव्यांग छात्र-छात्राएँ 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा XI से स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा तक) तथा उच्च श्रेणी शिक्षा छात्रवृत्ति (प्रतिष्ठित संस्थानों में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई करने वालों हेतु) शामिल हैं।
यह योजना विशेष रूप से उन छात्रों के लिए सहायक सिद्ध होगी जो आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा जारी नहीं रख पाते। छात्रवृत्ति के अंतर्गत छात्रों को पढ़ाई, पुस्तकें, हॉस्टल और अन्य शैक्षणिक आवश्यकताओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि दिव्यांग छात्र-छात्राएँ अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर आत्मनिर्भर बनें और अपने सपनों को पंख दें।
इच्छुक छात्र-छात्राएँ राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है
शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का यह सुनहरा अवसर हाथ से न जाने दें।
1 Comments
Nice
ReplyDelete