Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्कृष्ट शिक्षिका की संघर्ष गाथा अपनी जुबानी - नवाचार ने बदल डाली स्कूल की तस्वीर

 उत्कृष्ट शिक्षिका की संघर्ष गाथा अपनी जुबानी - नवाचार ने बदल डाली स्कूल की तस्वीर


श्रीमती सुखमती चौहान 

   सहायक शिक्षक 

शा. प्रा. शाला फर्सवानी 

विकास खंड - सारंगढ़ 

जिला - सारंगढ़ बिलाईगढ



शिक्षक कुम्हार है और बच्चा मिट्टी है। मिट्टी कुम्हार के ऊपर निर्भर रहता है। कुम्हार जिस आकर में मिट्टी को ढालना चाहे ओ आकार देता है। मिट्टी को आकार देने के लिए पहले उसे साफ करता है। फिर पानी डालकर मुलायम बनाता है। जब मिट्टी मुलायम बन जाती है तो मन चाहा आकार में ढाल देता है। ठीक इसी प्रकार एक शिक्षक बच्चों के दिल में जगह बनाकर उनके अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाकर एक आकार देता है। और वह समाज के लिए एक आदर्श नागरिक बनकर तैयार हो जाता है।

बच्चों की शिक्षा को सरल व सहज बनाने के लिए तरह तरह की गतिविधियों या नवाचार का उपयोग  बच्चों की सर्वांगीण विकास में सहायक होती है।

नवाचार (1) गीत अभिनय सरल अधिगम:- स्वर गीत, व्यंजन गीत, गिनती गीत,राज्य राजधानियों का गीत, जिलों का गीत, जल प्रपातों का गीत, रंगों का गीत, फल फूल सब्जियों का गीत, नाते रिश्तों का गीत, शरीर के अंगों का गीत, पर्यायवाची शब्दों का दोहा, दिशाओं का गीत आदि।

   गीतों के द्वारा बहुत ही कम समय में आसानी से सीखते हैं।

नवाचार (2):- सर मैडम की पाठशाला - इसमे बच्चे सर मैडम बनकर शिक्षक की तरह दिया गया विषय पे बच्चों को पढ़ाते हैं।

इससे उनका आत्म विश्वास बढ़ता है। और उस विषय की प्रस्तुति के लिए बच्चा खुद को बड़े शौक से तैयार करता है। इसमें शुरुआती दौर में शिक्षक को भी बच्चे के साथ मेहनत करना पड़ेगा । एक बच्चा को तैयारी करवाने से उसकी तैयारी को देखकर सारे बच्चे सीख जाते हैं। शिक्षक की अनुपस्थिति में भी बच्चे एक दूसरे या एक ही बच्चा सभी बच्चों को ब्लैक बोर्ड पे समझा पाते हैं। इस नवाचार का उपयोग बेहतर परिणाम को लाता है।

नवाचार (3):- खेल खेल में शिक्षा:-(1) बाल उछालकर नाम बोलो। पुराना बाल को फैब्रिक से अलग अलग खानों में अलग अलग कलर से पेंट करके हिंदी, अंग्रेजी, गणित, अक्षर या संख्या लिखकर तैयार करना है।

(2) अक्षर संख्या लूडो खेल 

(3) इकाई दहाई खेल 

नवाचार (4) नृत्य:- कविता पाठों को स्टुडियो में गाई हूं। बच्चे नाच कर कविता पाठ का आनंद लेते हैं।

नवाचार (5) अभिनय अधिगम:- बच्चों को अभिनय करने का मौका दिया जाता है। जिससे किसी विषय की समझ रोमांचक और बेहतर बनती है।

    नवाचार (6)TLM का उपयोग। इसके उपयोग से बच्चों में समझ बनती है। और आसानी से सीखते हैं।


    

Post a Comment

0 Comments