विभिन्न नवाचारों और खेल खेल मे पढाई से विद्यालय के बच्चो मे किया परिवर्तन
नवाचारी शिक्षक=सुन्दर लाल डडसेना
सहायक शिक्षक
शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम डुडूमचुवाँ
विकासखंड - सरायपाली
जिला - महासमुंद (छत्तीसगढ़)
8103535652
ब्लाक मुख्यालय सरायपाली से 20 किलोमीटर दूर और जिला महासमुंद के अंतिम छोर में बसे आदिवासी बहुल क्षेत्र के गाँव डुडूमचुवाँ के शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम में युक्तियुक्तकरण से 3 जून 2025 में आए नवाचारी शिक्षक सुन्दर लाल डडसेना इससे पहले शास. प्राथ.शाला अनसुला,शास. प्राथ.शाला केन्दुढार और शास मासगो उच्च प्राथमिक शाला सरायपाली(अंग्रेजी माध्यम) में सेवा देते हुए कई बच्चों को प्रयास आवासीय विद्यालय,जवाहर नवोदय विद्यालय और राष्ट्रीय साधन सह छात्रवृति योजना में सफल बनाने में सहयोग और मार्गदर्शन दिए।इनके निर्देशन में शासकीय प्राथमिक शाला अनसुला(पिथौरा) में 2015 में पहला मैथ्स गार्डन का निर्माण किए और इस सत्र 2025 में कन्या आश्रम डुडूमचुवाँ में मैथ्स गार्डन का निर्माण किया जा रहा है।शाला में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार में SMC का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। SMC और समुदाय के बीच मे सेतु की तरह कार्य करता हैं। माताओ का उन्मुखीकरण कार्यक्रम से माताओ का शाला से जुड़ाव हुआ और बच्चों की नियमित उपस्थिति में बढ़ोतरी हुई और माताएं घर में कापी जांच करने लगी। इसका परिणाम यह हुआ कि सभी बच्चों के स्तर में सुधार आया और सीखने में सुविधा मिली। इनके साथ ही *शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान* चलाया गया जिसमे पालको का एक समिति गठन कर विद्यालय की गतिविधियों पर नजर रखना और गांव के बच्चों ,पड़ोसियों को शिक्षा के प्रति जोड़ने का काम करना था। इसमें भी सभी ने यथा संभव सहायता की और शत प्रतिशत बच्चे का शाला में नामांकन हुआ। *यूको क्लब* के गठन कर बच्चों को विभिन्न जिम्मेदारी देते हुए SMC व समुदाय के साथ मिलकर कुल इस वर्ष के
40 वृक्ष रोपित *( वृक्षारोपण*) किये गए।
*प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी* इनके मार्गदर्शन में नवोदय विद्यालय,एकलव्य आवासीय विद्यालय,जवाहर उत्कर्ष योजना,प्रयास आवासीय विद्यालय और राष्ट्रीय साधन सह छात्रवृति योजना हेतु आवश्यक तैयारी करवाया जाता है। अभी तक इनके मार्गदर्शन में 1नवोदय विद्यालय ,9 प्रयास आवासीय विद्यालय और दर्जन से ज्यादा बच्चे राष्ट्रीय साधन सह छात्रवृति योजना में चयनित हो चुके हैं।
इस प्रकार से विभिन्न योजनाओ का सफर में शिक्षको को अप्रत्याशित सफलता मिली हैं SMC, समुदाय और शिक्षको के बीच सामंजस्य स्थापित कर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तरह तरह के गतिविधियों,खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम,राष्ट्रीय कार्यक्रम,आदि का आयोजन सब मिलकर करते हैंऔर उसमें संचालक की भूमिका में सुंदर लाल डडसेना प्रथम पंक्ति में खड़े रहते हैं। पढ़ाई और अन्य गतिविधियों जैसे- शिक्षा में नवाचारी प्रयोग, सहायक सामग्री के रूप में विभिन्न मॉडलों का निर्माण के उपयोग कर शिक्षा के मुख्य धारा से बच्चों व पालको को जोड़े रखने के लिए सतत प्रयासरत रहना शामिल हैं।
हमे इस बात की खुशी है कि SMC,समुदाय और शिक्षको के सतत प्रयास से सीखने सिखाने की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए बच्चों की दक्षता हासिल करने में सभी का सहयोग सराहनीय है।इनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन से आज बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन व ठहराव,अप्रवेशी व शाला त्यागी बच्चे निरंक,पालको का विद्यालय के प्रति लगाव और मधुर संबंध तथा बच्चे निरंतर शिक्षक से जुड़े रहे।इनके अलावा नए नए नवाचारी गतिविधियों को अपनाकर बच्चों के समग्र विकास प्राप्ति हेतु दृढ़ संकल्पित है।जैसे=बच्चा बोलेगा बेझिझक,गीत कविता के माध्यम से पढ़ाई,गणित गार्डन से सीखेगा बच्चा,आओ जगह ढूंढे,आओ महापुरुषों को जाने जैसे अनेकों नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाई को रोचक बनाने का प्रयास सराहनीय है।इसी का परिणाम है कि नवाचारी शिक्षक,साहित्यकार सुंदर लाल डडसेना को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण 2024 का शिक्षादूत पुरस्कार सम्मान शिक्षण कार्य कुशलता,उत्कृष्ट सेवा,नवाचारी गतिविधियों और शासन की विभिन्न योजनाओं को सराहनीय ढंग से संचालित करने पर मिला है।
सुन्दर लाल डडसेना स्कूली बच्चों को अनवरत शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से अध्ययन-अध्यापन कार्य नवाचार द्वारा सृजित करते रहते है।इनके शैक्षिक व सह शैक्षिक क्रियाकलापों से बच्चे उत्साहित भाव से अपनी छुपी हुई प्रतिभाओं को उकेरते एवं आभाएं बिखेरते रहते हैं।इनके सतत एवं अनवरत प्रयास से बच्चे आदर्श एकलव्य विद्यालय,जवाहर नवोदय विद्यालय,सैनिक स्कूल,जवाहर उत्कर्ष योजना,प्रयास आवासीय विद्यालय,राष्ट्रीय साधन सह छात्रवृति योजना में कई बच्चे चयनित हुए हैं।बच्चों को कबाड़ से जुगाड़ एवं विभिन्न सहायक शिक्षण सामग्रियों के निर्माण से प्रतिभा को निखारने का कार्य करते आ रहे हैं।वे बच्चों को नवाचार शिक्षा गीत,स्वरचित कविताओं से जोड़कर पढ़ाई को सुगम और सहज बनाने का कार्य करते हैं।
0 Comments